Sandeep Chaudhary : नेताओं के जहरीले बोल...EC का कब हल्लाबोल? BJP | Congress | CM Yogi | Breaking
Sandeep Chaudhary : 8 नवंबर यूपी के मुरादाबाद में सीएम योगी ने बयान दिया कि जहां दिखाई दे सपाई, बिटिया वहां घबराई. अगर SP के गुंडे किसी बेटी के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश करेंगे तो उनको दे घूंसा, दे लात, दे जूता मार कर चौराहे पर उपचार जरूर करेंगे। 8 नवंबर को आगरा में मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि अखिलेश जी की सोच और कार्यशैली, बिल्कुल बंदरों वाली ही है और उन्हें बंदरों से भी डर लगता है. तेजस्वी यादव, नेता, RJD ने बयान दिया कि जब भैंस हम लोगों को पटक ही नहीं सकी तो भाजपा वाले क्या पटकेंगे? ये लालू की पार्टी है सिर कट सकता है लेकिन BJP के सामने नाक नहीं रगड़ सकता. पर इन सबके बीच सवाल उठता है कि आखिर क्या चुनाव आयोग को इस पर एक्शन लेना चाहिए या नहीं ? आज इन्ही सब सवालों के साथ देखिए सीधा सवाल संदीप चौधरी के साथ







































