Sandeep Chaudhary: यूपी में Akhilesh Yadav कांग्रेस को कितनी सीट देंगे ? Breaking | Rahul Gandhi
कांग्रेस ने राहुल गांधी के नेतृत्व में निकलने जा रही भारत न्याय यात्रा का लोगों शनिवार (6 दिसंबर) को जारी किया है. इस लोगो के दो हिस्से हैं जिस पर लिखा है "भारत जोड़ो न्याय यात्रा, न्याय का हक मिलने तक". इससे एक हिस्से में "भारत जोड़ो नया यात्रा" लिखा गया है जो तिरंगा के रंग से सजाया गया है. जबकि दूसरे हिस्से में ब्लू कलर में "न्याय का हक" और काले कलर में "मिलने तक" को रखा गया है.लोगो की लॉन्चिंग के मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि यह यात्रा 14 जनवरी से शुरू होगी. उन्होंने कहा, "राहुल गांधी जी के नेतृत्व में हम 14 जनवरी से 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' शुरू कर रहे हैं. 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' देश के सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और बुनियादी मुद्दों को लेकर निकाली जा रही है






































