India Pakistan Ceasefire: भारत-पाकिस्तान का मसला, Trump क्यों करे हल्ला?
अब तक शांत बैठा भारत आखिरकार पहली बार ट्रंप की टैक्स पॉलिसी के खिलाफ Retaliate कर रहा है. खबर है कि भारत ने अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर ड्यूटी लगाने का प्रस्ताव वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गनाइज़ेशन (WTO) को सौंपा है. माना जा रहा है कि यह कदम अमेरिका द्वारा मार्च 2024 में स्टील और एल्युमिनियम आयात पर 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाए जाने के जवाब में उठाया गया है. WTO को भेजे गए 12 मई के दस्तावेज में स्पष्ट किया गया है कि "प्रस्तावित रियायतों का निलंबन या अन्य दायित्व अमेरिका से आने वाले चुनिंदा उत्पादों पर टैरिफ वृद्धि के रूप में होगा." हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं किया गया है कि किन खास उत्पादों पर यह टैरिफ लागू होगा.





































