Sandeep Chaudhary: मोहम्मद हो या राम...देश में इसी बात पर संग्राम? | Name Plate Controversy | ABP
Sandeep Chaudhary: हिमाचल प्रदेश के मंत्री विक्रमादित्य सिंह की...जिनके शिमला में दिए गए बयान पर... दिल्ली तक बवाल हो रहा था। विक्रमादित्य सिंह ने कहा था कि हिमाचल प्रदेश की सरकार... यूपी की तरह..रेहड़ी-ठेले वालों के लिए नेमप्लेट लगाने का फैसला लागू करने जा रही है... इस पर पार्टी के एक धड़े ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया... बात आलाकमान तक पहुंच गई... इसके साथ ही बिहार बीजेपी भी राज्य में योगी मॉडल को अपनाने की बात छेड़ चुकी है. पहले खाने को लेकर विवाद हुआ अब बैंड बजाने को लेकर विवाद हो गया है । यूपी की मंत्री ने मांग की है कि मुस्लिम बैंड बाजे वाले है अपनी दुकानों के नाम हिंदू देवी देवताओं के नाम पर न रखें.,. विपक्ष इसको लेकर सवाल उठा रहा है।







































