(Source: Poll of Polls)
'हाफ बीवी' की बदनाम आशिकी
प्यार का वो रिश्ता....मिलन की डेट से शुरु हुआ.....और फिर डेथ की डेट पर खत्म हो गया. किसी को पता नहीं चला....और एक य़ुवती को बेरहमी से मार दिया गया....और अब मौत के इस खूनी खेल में दरिंदे ने जो खुलासा किया है...उसकी डरवनी कहानी ने सारे शहर में फैला दी है सनसनी...जी हां....कानपुर पुलिस की गिरफ्त में खडे इस दरिंदे का नाम है वहीद....वहीद की मानें तो लिवइन रिलेशन में साथ रहने वाली इसकी गर्लफ्रेंड इसे धोखा दे रही थी....उसके कई लोगों के साथ संबंध थे...और ये इसे बर्दाश्त नहीं हो रहा था....दिल नफरत से जल रहा था....और उसी नफरत में इसने अपनी लिवइन पार्टनर का खून कर दिया...पुलिस के मुताबिक बेवफाई के शक में वहीद ने अपनी लिवइन पार्टनर को गला घोंटकर मार डाला और फिर घर पर ताला ज़डकर फरार हो गया...तीन तक लाश घर के बंद कमरे में ही रही....और जब लाश से बदबू आने लगी...तो पडोसियों ने पुलिस से शिकायत की....छानबीन के बाद घर से सडी-गली लाश मिली. वहीद अब पुलिस के रडार पर था....जल्द ही एक-एक कडियों को जोडते हुए पुलिस उस तक जा पहुंची...पकडे जाने के बाद पहले तो वहीद खुद को बेगुनाह बताते रहा...लेकिन सख्ती से पूछताछ करते ही उसने सारा राज उगल दिया







































