साजन के सूटकेस में 'सजनी' । सनसनी
रिश्ता चाहे प्यार का हो...या शादी का ...वो भरोसे की बुनियाद पर टिका होता है। शादी के बाद जब दो लोग एक साथ...एक छत के नीचे रहते हैं, तो उनकी गृहस्थी की गाड़ी भी भरोसे यानी वफा के सहारे आगे बढ़ती है। लेकिन जब-जब वो भरोसा टूटता है- वफा का सिला बेवफाई और धोखेबाजी से मिलता है, तो प्यार-मोहब्बत जैसे शब्द बेमानी हो जाते हैं। अक्सर उस धोखे और बेवफाई का अंजाम बेहद खौफनाक होता है। अक्सर किसी का खून बहता है-और किसी के हाथ उस खून से रंग जाते हैं। सनसनी में आज देखिए... रिश्तों के खून की ऐसी ही डरावनी कहानी... Sorry Darling... का डेथ गेम। 7 फेरों के खूनी जल्लाद का नाम लेते ही- आंखों के सामने दो चेहरे तैरने लगते हैं। एक चेहरा है-मेरठ में रहने वाली कातिल बीवी मुस्कान का । और दूसरा चेहरा है- मुस्कान के आशिक साहिल शुक्ला का।






































