एक्सप्लोरर
सनसनी: नेवी मैन के 150 घंटों की मिस्ट्री ! | 04 मार्च 2023
इंडियन नेवी के जहाज INS कोच्चि से एक नौसैनिक बीते एक हफ्ते से लापता है. नौसैनिक की पहचान सीमेन रैंक 2 के साहिल वार्म के रूप में की गई है. वे 27 फरवरी से लापता है. 19 साल के साहिल जम्मू के रहने वाले है. वे 2022 में नौसेना में शामिल हुए थे. इंडियन नेवी के पश्चिमी नौसेना कमान 2 मार्च को ट्वीट करते हुए घटना की जानकारी दी थी.





































