Iraq में क्यों हो रही है सड़कों पर गोलीबारी ? इराक की हिंसा से भारत क्यों परेशान ? | Masterstroke
इराक में लगातार हिंसा हो रही है. अभी तक इस हिंसा में 30 लोगों की मौत हो चुकी है... हो सकता है कि आप भी ये सुनने के बाद हैरान हों कि किसी नेता के राजनीति से संन्यास लेने के ऐलान भर से हिंसा कैसे हो सकती है.. लेकिन ये सच है और इराक में यही हुआ है... भारत समेत पूरी दुनिया के लिए लिहाज से ये खबर इसलिए महत्वपूर्ण है... क्योंकि इराक से ही दुनिया को तेल का एक बड़ा हिस्सा मिलता है.. और भारत भी इसमें शामिल है... इसीलिए ये आशंकाएं भी हैं कि अगर इराक के गृहयुद्ध के ये बादल न छंटे तो कहीं दुनियाभर में एक बार फिर से तेल की कीमतें ना बढ़ जाएं.. जैसा कि रूस और यूक्रेन के युद्ध के समय हुआ था... इसके अलावा हम आपको ये भी बताएंगे कि इस पूरे मामले में चीन की भूमिका पर क्यों सवाल उठ रहे हैं..
All Shows





































