9 रिपोर्टर, 9 चेहरे, 9 कहानियां..... PFI की पूरी कहानी | Masterstroke
आज जिस खबर की चर्चा पूरे देश में है...जिस पर सियासत हो रही है...वो पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया...यानी PFI से जुड़ी हुई है...आपको ये तो पता होगा कि PFI पर भारत सरकार ने 5 साल का बैन लगा दिया है...लेकिन क्या ये जानते हैं कि सरकार ने आधी रात इतना बड़ा फैसला क्यों लिया...ऐसे कौन से सबूत...गवाह...बयान और मंशाएं थीं...जिनका विश्लेषण NIA...ED और देश की इंटेलिजेंस एजेंसियों ने किया। क्या आप ये जानते हैं कि इस फैसले की बुनियाद कब और कैसे पड़ी थी...भारत सरकार ने अपने गजट में क्या हवाला दिया है...इस तरह के हर सवाल का जवाब आपको मैं दूंगी...क्योंकि हमारे 9 रिपोर्टर्स ने PFI फाइल्स को ड़िकोड करने के लिए ऑल इंडिया लेवल पर पड़ताल की..भरोसा कीजिए हमारी इन्वेस्टिगेशन रिपोर्ट में जो सच सामने आया..उससे हम भी हैरान रह गए...जो पिक्चर क्लियर हुई उसे देखकर PFI की पैरोकारों की बोलती बंद हो जाएगी।
All Shows






































