PM Modi के 19 मिनट के भाषण की व्याख्या....कानून वापस लेना मास्टरस्ट्रोक या मजबूरी ? | Masterstroke
गुरु नानक जयंती के इस प्रकाश पर्व पर प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में जैसे ही कहा कि मैं क्षमा मांगता हूं, हर किसी के जेहन में यही सवाल उमड़ा कि किस बात की क्षमा. अगले ही वाक्य में पीड़ा, दर्द, बेबसी और मलाल के साथ प्रधानमंत्री मोदी ने एक ऐतिहासिक घोषणा के साथ उसको समझा दिया. पीएम ने कहा, सच्चे मन और पवित्र हृदय से कहना चाहता हूं कि शायद हमारी तपस्या में ही कोई कमी रही होगी जिसके कारण दीये के प्रकाश जैसा सत्य कुछ किसान भाइयों को हम समझा नहीं पाए. आज गुरुनानक देव जी का प्रकाश पर्व है. ये समय किसी को भी दोष देने का नहीं. आज मैं आपको पूरे देश को बताने आया हूं कि हमने तीन कृषि कानूनों को वापस लेने का निर्णय लिया है
All Shows





































