प्रचार की आंधी..Modi Vs Rahul
कौन बनेगा मुख्यमंत्री का कारवां पहुंच चुका है मुंगेर। मान्यता के मुताबिक माता सीता ने यहीं अग्निपरीक्षा दी थी, आज भी यहां सीताकुंड मौजूद है, मुंगेर योग के लिए भी दुनिया में मशहूर है, यहां योग विश्विद्यालय है। उद्योग के हिसाब से भी बिहार में मुंगेर अहम है, ITC की यहां फैक्ट्री है और मुंगलकाल से बंदूक बनाने का कारखाना भी मौजूद है। राजनीति के हिसाब से मुंगेर की अहमियत समझ लीजिए। मौजूदा डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी मुंगेर के ही तारापुर से इस बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं, केंद्र में मंत्री और जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह मुंगेर से सांसद हैं। मुंगेर में विधानसभा की तीन सीटें हैं, दो पर एनडीए और एक पर महागठबंधन का कब्जा है। चुनाव मैदान में आज भी बड़ी हलचल है । एनडीए की ओर से पीएम मोदी ने मुजफ्फरपुर और छपरा में रैली की है, महागठबंधन की ओर से राहुल गांधी प्रचार के मैदान में हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने भी आच बिहार में 4 रैलियां की हैं। चुनाव के मैदान में खूब वार पलटवार हो रहा है। पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर ये कहते हुए निशाना साधा कि कांग्रेस छठी मइया का अपमान कर रही है, राहुल और तेजस्वी ने झूठ की दुकान खोली है, दोनों पार्टियों पर पीएम ने भ्रष्टाचार का भी आरोप लगाया और बिहार में विकास का जिक्र किया। पीएम ने जंगलराज को लेकर भी आरजेडी को घेरा। राहुल गांधी और तेजस्वी बेरोजगारी का मुद्दा उठाकर एनडीए पर पलटवार कर रहे हैं। रोजगार और पलायन के मुद्दे पर एक दूसरे पर खूब वार-पलटवार हो रहा है






































