Bihar Election 2025: चुनाव से कहा गायब हो गए Rahul Gandhi?
वैसे तो इस वक्त बिहार में छठ का ब्रेक चल रहा है...जो कल सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ खत्म हो जाएगा..और एक बार फिर बिहार में चुनावी शोर उठेगा..जिसकी आज कमी दिखाई दी.....कल का दिन बड़ा है, क्योंकि कल महागठबंधन अपना घोषणा पत्र जारी करेगा। ..तेजस्वी यादव की एकतरफ़ा घोषणाओं के बाद इस घोषणा पत्र में बहुत कुछ सस्पेंस अब बचा नहीं है। इससे बड़ी ख़बर ये है कि जब महागठबंधन का घोषणापत्र जारी हो रहा होगा..तब राहुल गांधी मौजूद ही नहीं होंगे। अब तो खुद कांग्रेसी भी नहीं समझ पा रहे हैं कि इतनी देर तक प्रचार से दूर रहना..और अब घोषणापत्र के एलान के मौक़े से भी दूर रहना..आखिर राहुल गांधी की ये कौन की रणनीति है?.. .बिहार के चुनाव प्रचार से राहुल गांधी के अब तक एब्सेंट दिखने की पूरी इनसाइड स्टोरी..आप इस रिपोर्ट में देखिये....





































