Kolkata Doctor Case: हाईकोर्ट का हंटर चला..दीदी का सिस्टम ऐसे हिला! | ABP News | Mamata Banerjee
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारियों ने गुरुवार (15 अगस्त) को महिला डॉक्टर के घर का दौरा किया, जिनकी कोलकाता के एक अस्पताल में कथित बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई थी. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अपनी जांच के तहत सीबीआई के अधिकारियों ने महिला डॉक्टर के माता-पिता से बातचीत की. मामले में पांच डॉक्टरों को नोटिस भी दिया गया है.पिछले हफ़्ते कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक पोस्टग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर की ड्यूटी के दौरान बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई थी। 32 वर्षीय महिला का शव 9 अगस्त की सुबह पश्चिम बंगाल की राजधानी में सरकारी अस्पताल के सेमिनार हॉल में मिला था। इस घटना के बाद डॉक्टरों और मेडिकल बिरादरी ने देश भर में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
All Shows




































