Bangladesh में हिन्दुओं से बैर क्यों?, क्यों निशाने पर हैं Hindu? | Hoonkar
जिस बांग्लादेश को भारत ने 50 साल पहले पाकिस्तान के ज़ुल्म से आज़ादी दिलाई, जिस बांग्लादेश ने शेख़ मुजीबुर्रहमान के आदर्शों पर चलते हुए शुरुआत में धर्मनिरपेक्षता को अपनाया. वही बांग्लादेश अब मुजीबुर्रहमान के आदर्शों को भुलाकर पाकिस्तान की राह पर चल रहा है. जिस तरह पाकिस्तान में चुन-चुनकर हिंदुओं को निशाना बनाया जाता है... ठीक उसी तरह से बांग्लादेश में भी हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है. मंदिरों और दुर्गा पंडालों पर हमले किए गए. हिंदुओं के घरों को निशाना बनाया गया. दुकानों को आग लगाई गई... बांग्लादेश के 64 में से 34 ज़िले हिंसा की चपेट में हैं. आख़िर बांग्लादेश के हिंदू इस हिंसा चक्र से कब बाहर आएंगे?
All Shows







































