Bihar Election 2025: तेजस्वी ही होंगे CM फेस..फैसला कल?
तेजस्वी यादव के रोजगार वाले एलान और महागठबंधन के बीच जारी घमासान की करेंगे... आज तेजस्वी यादव कई दिनों के बाद मीडिया के सामने आए...अटकलें इस बात की थी कि वो महागठबंधन के बीच सीटों को लेकर जारी तकरार पर तस्वीर साफ करेंगे...हालांकि तेजस्वी यादव ने अटकलों से उलट सरप्राइज दिया...तेजस्वी यादव ने महागठबंधन में खटपट के बीच रोजगार वाला एक नया दांव चल दिया... -एक तरफ तेजस्वी यादव ने महिलाओं और युवाओं को केंद्र में रखकर चुनावी वादों की घोषणा की -दूसरी तरफ कांग्रेस ने महागठबंधन के बीच उठे मतभेद को सुलझाने के लिए कसरत शुरू कर दी पहले बात तेजस्वी यादव के रोजगार वाले दांव की करते हैं...जो उन्होंने पहले दौर की वोटिंग से 15 दिन पहले चला है...बुधवार को तेजस्वी यादव ने अपने चुनावी वादों की पोटली से तीन पत्ते निकाले... -इन तीन पत्तों के तार आरजेडी के 'MY 2.0' कार्ड की तरफ इशारा करते हैं...'MY 2.0' से मतलब मुसलमान और यादव वोटबैंक के बाद महिला और युवा वोटबैंक से है...इस वोटबैंक को केंद्र में रखकर ही तेजस्वी यादव ने रोजगार वाला दांव चला है....महिला वोटरों को साधने के लिए तेजस्वी यादव की रणनीति MAA और BETI है -यहां MAA के M से मतलब मकान, A से अन्न और A से आमदनी है -BETI में B से बेनेफिट, E से Education, T से Training और आई को Income के तौर पर पारिभाषित किया गया है... -इसके अलावा जीविका कम्युनिटी मोबिलाइजर को स्थायी कर सरकारी कर्मचारी का दर्जा देकर 30 हजार रुपए हर महीने वेतन दिया जाएगा





































