Watch मॉल में शॉपिंग कर रही थी महिला, अचानक पैरों के नीचे से खिसक गई जमीन, फिर जो हुआ...
Trending Video: वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला मॉल में शॉपिंग कर रही है. वह आराम से चल रही थी, तभी अचानक उसके नीचे की जमीन धंस जाती है.

Viral Video: सोशल मीडिया पर कई बार हैरान कर देने वाले वीडियो सामने आते हैं. ऐसे वीडियो देख आप घंटों तक सोच में पड़े रहते हैं. एक ऐसा ही वीडियो इस समय इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में मॉल में शॉपिंग कर रही महिला जमीन में धंसती नजर आ रही है. यह डरावना वीडियो देख लोग काफी हैरान हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला मॉल में शॉपिंग कर रही है. वह आराम से चल रही थी, तभी अचानक उसके नीचे की जमीन धंस जाती है और अफरातफरी का माहौल बन जाता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये घटना पूर्वी चीन में हुई है. न्यूज डॉट एयू की रिपोर्ट में कहा गया है कि घटना 23 मार्च को हुई. इस घटना का सीसीटीवी वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @Morbidful नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.
वीडियो शेयर करते हुए यूजर ने कही ये बात
वीडियो शेयर करते हुए यूजर ने कैप्शन लिखा, "चौंका देने वाली फ़ुटेज चीनी शहर झेंजियांग में एक शॉपिंग सेंटर का है. यहां फर्श अचानक ढह गया और एक महिला उसमें समा गई. बाद में आपातकालीन कर्मचारियों द्वारा उन्हें बचा लिया गया और पास के अस्पताल में ले जाया गया. घटनास्थल पर मॉल के प्रतिनिधि हुआंग ने संवाददाताओं को बताया कि दोनों व्यक्ति घायल हो गए हैं लेकिन उनकी हालत स्थिर है.
Shocking footage shows the moment a woman is swallowed up as the floor of a shopping center in the Chinese city of Zhenjiang suddenly collapses.
— Morbid Knowledge (@Morbidful) March 30, 2024
A construction worker, who was on the floor below at the time of the collapse, and the woman were both trapped but subsequently… pic.twitter.com/2O6diLPcIT
कई यूजर्स ने दिया रिएक्शन
वायरल हो रहे इस वीडियो को देख लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "हैरान कर देने वाला वीडियो." एक और यूजर ने लिखा, "ऐसा कभी किसी के साथ ना हो." वहीं, एक और यूजर ने लिखा, "ये हादसा चौंकाने वाला है... किसी के साथ हो सकता है."
ये भी पढ़ें-
Source: IOCL























