Video: महिला ने डॉग को खिलाए गोलगप्पे, पब्लिक ने जमकर लगाई क्लास
Viral Video: वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि एक महिला, अपने कुत्ते को ठेले से गोलगप्पे खिला रही है. कुछ यूजर्स को ये बहुत प्यारा लगा तो कुछ को महिला का ये एक्ट बिलकुल पसंद नहीं आ रहा है.

Trending Dog Video: पालतू जानवर को पालने वाले लोग उनसे बहुत ज्यादा प्यार करते हैं और कुछ तो इनको बिलकुल अपने बच्चे की तरह ट्रीट करते हैं. किसी बच्चे की देखभाल करने की लिए उनके स्वास्थ्य पर भी पूरा ध्यान देना पड़ता है. वैसे ही अगर आप एक डॉग को पालते हैं तो ये जानकारी रखनी जरूरी होती है कि इनको कौन-कौन सी खाने की चीजें नुकसान पहुंचा सकती हैं. कुत्तों को खट्टी-मीठी चीजों से ज्यादातर एलर्जी होती है. ऐसी चीजों से उनके शरीर के बाल झड़ने और उन पर कीड़े लगने का सबसे ज्यादा खतरा रहता है.
ऑनलाइन के वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक महिला अपने पालतू कुत्ते को सड़क पर खड़ी होकर, ठेले वाले से गोलगप्पे खिलवा रही है. हालांकि, ये महिला, डॉग को बड़े प्यार और दुलार से ये गोलगप्पे खिलाती है, लेकिन ये इस बात से अनजान है कि ये उसको नुकसान भी पहुंचा सकते हैं. वीडियो देखने के बाद कुछ यूजर्स ने इस महिला को जमकर ट्रोल किया है.
वीडियो देखिए:
View this post on Instagram
डॉग ने खाए गोलगप्पे
वायरल हो रहे वीडियो को इंस्टाग्राम यूजर धीरज छाबड़ा नाम की आईडी से शेयर किया गया है. इस क्लिप में ओरियो नाम के एक गोल्डन रिट्रीवर पिल्ले को गोद में लिए एक महिला को देखा जा सकता है, जो एक गोलगप्पा विक्रेता के ठेले के पास कड़ी हुई है. महिला गोलगप्पे वाले भैया से प्यारे पिल्ले को उसका पसंदीदा स्नैक्स देने के लिए कहती है. विक्रेता, महिला को गोलगप्पे की एक प्लेट देता है और ये महिला अपने पालतू कुत्ते को उसे खिलाती क्लिप में दिखाई देती है.
वीडियो पर आई मिली जुली प्रतिक्रिया
वीडियो कई नेटिजेंस को प्यारा लगा वहीं अन्य नेटिजेंस इस वीडियो से बहुत खुश नहीं दिखे. नेटिज़ेंस ने कहा कि महिला को कुत्तों को ऐसा चटपटा खाना नहीं खिलाना चाहिए जो उसके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो. एक यूजर ने लिखा है कि, 'यह उनकी सेहत के लिए ठीक नहीं है.' एक दूसरे यूजर ने लिखा कि, "मासूम का सत्यानाश मत करो, प्लीज." एक अन्य यूजर ने कहा, "अच्छा, इनको बोलते हैं पढ़े लिखे गवार."
ये भी पढ़ें:
Source: IOCL






















