Video: स्कॉर्पियो दौड़ा रही थी दीदी! ठोंक दी स्कूल बस, ग्रामीणों ने पकड़ा तो किया ड्रामा, वीडियो वायरल
Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक महिला स्कॉर्पियो से स्कूल वैन को टक्कर मारने के बाद हंगामा करती दिखी. ग्रामीणों ने पकड़ा तो गलती मानने के बजाय छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए गाली-गलौज की.

Scorpio Collides School Van: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला स्कॉर्पियो कार चला रही थी. उसने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए सीधे एक स्कूल वैन को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय ग्रामीण वहां इकट्ठा हो गए.
महिला ने गुस्से में हंगामा किया शुरू
लोगों ने जब महिला को पकड़ा तो उन्होंने सोचा कि वह अपनी गलती मानेगी और माफी मांगेगी. लेकिन हुआ इसके बिल्कुल उलट. महिला ने गुस्से में हंगामा करना शुरू कर दिया. उसने जोर-जोर से चिल्लाकर कहा कि गाड़ी उसने नहीं ठोकी, बल्कि वैन चालक की गलती थी. यही नहीं, महिला ने ग्रामीणों पर छेड़छाड़ का झूठा आरोप भी लगाने की कोशिश की.
A woman driving a Scorpio rammed into a school van, then got down in anger with a stick in her hand and started hurling filthy abuses.
— ShoneeKapoor (@ShoneeKapoor) September 5, 2025
Local people chased her down and beat her up. pic.twitter.com/AyFRY8XyMl
महिला बार-बार कहती रही - गाड़ी मैंने नहीं ठोकी, तुम लोगों ने ठोकी है. उसकी इस हरकत को देखकर ग्रामीण भड़क गए और वहां जमकर बहस होने लगी. इस दौरान महिला ने गाली-गलौज भी की, जिससे माहौल और गर्मा गया.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
मामला यहीं नहीं रुका. स्कॉर्पियो में बैठी एक और महिला भी बाहर निकली और ग्रामीणों से उलझ पड़ी. उसने भी ग्रामीणों पर आरोप लगाते हुए कहा कि गलती हमारी नहीं, बल्कि उनकी है. दोनों तरफ से कहासुनी इतनी बढ़ गई कि देखते ही देखते पूरा मामला तमाशे में बदल गया. लोग मोबाइल निकालकर वीडियो बनाने लगे और कुछ लोग महिलाओं को शांत कराने की कोशिश करने लगे.
घटना का वीडियो वायरल होते ही लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग कह रहे हैं कि महिला अपनी गलती छुपाने के लिए बेवजह हंगामा कर रही थी, जबकि कुछ लोगों का मानना है कि इस मामले की सही जांच होनी चाहिए. फिलहाल, इस पूरे मामले में पुलिस को सूचना दी गई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली और महिलाओं को थाने ले गई. अब जांच के बाद ही साफ होगा कि असल गलती किसकी थी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















