Video: रिस्क लो, लेकिन इतना नहीं... इस बंदे ने तो 'मौत' को दावत दे दी, वीडियो वायरल
Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक शख्स ने तेज सैलाब के बीच लकड़ी के कमजोर पुल से गुजरने की जिद कर अपनी जान जोखिम में डाल दी. साथी उसे रोकते रहे, लेकिन वह पुल पार करता रहा.

Adventure Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर हर कोई दंग रह जाता है क्योंकि इसमें एक शख्स ने एडवेंचर करने की चाहत में अपनी जान खतरे में डाल दी. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पानी का तेज सैलाब बह रहा था और उसी सैलाब के बीच एक लकड़ी का पुल बना हुआ था. पुल बेहद कमजोर और हिलता-डुलता नजर आ रहा था.
दोस्तों के मना करने पर भी शख्स पुल पर चढ़ा
शख्स के साथी बार-बार उसे मना करते रहे कि इतनी तेज धारा में पुल पार करना खतरनाक है. लेकिन उसने उनकी बातों को अनसुना कर दिया और जिद पकड़ ली कि वह पुल पार करके दिखाएगा. धीरे-धीरे वह लकड़ी के बने पुल पर चढ़ गया और सावधानी से कदम रखते हुए आगे बढ़ने लगा.
कहां से आता है इतना साहस लोगों में,,,,😱,,,, हां मैं मानता हूं कि एडवेंचर करना शौक होता है कई लोगों का,,,लेकिन ऐसा एडवेंचर तो मौत को जानबूझकर अपने पास बुलाना है,,,,,,
— DiiL Ki BaaT (@diilkibaat) September 9, 2025
❤️ की बात - रिस्क लो भाई लेकिन इतना भी नहीं कि जान ही चली जाए। pic.twitter.com/7rQJczCu5G
वीडियो में यह भी दिखा कि पानी का सैलाब इतना तेज था कि किसी भी वक्त लकड़ी का पुल टूट सकता था. लोग सांस रोककर यह नजारा देखते रहे. हालांकि बड़ी मुश्किल से वह शख्स पुल पार करके दूसरी ओर सुरक्षित पहुंच गया, लेकिन उसके इस कदम से वहां मौजूद लोग भी डर गए.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
कई लोगों का कहना है कि ऐसी हरकतें केवल जान जोखिम में डालने के बराबर हैं. अगर जरा सी भी चूक हो जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था. यह तो गनीमत रही कि व्यक्ति सुरक्षित निकल गया, वरना सैलाब में बहना तय था.
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग इसे बहादुरी कह रहे हैं, तो कुछ ने इसे मूर्खता और लापरवाही बताया. कई यूजर्स का कहना है कि रोमांचक काम करने की चाहत में जान को खतरे में डालना किसी भी तरह समझदारी नहीं है. फिलहाल यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि यह वीडियो कहां का है, लेकिन इतना तय है कि इसने लोगों के बीच चर्चा जरूर छेड़ दी है.
Source: IOCL






















