'बच्चा कैसे पैदा होता है...प्रैक्टिकल कर दो मैम'...बायोलॉजी क्लास में बच्चे ने टीचर को किया शर्मिंदा, सामने आया VIDEO
टीचर बच्चों को बायोलॉजी पढ़ा रही थी. तभी एक यूट्यूबर, जिसका नाम नवनीत था, ने टीचर से अभद्र सवाल पूछ लिया. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Viral Video: महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करना या उनपर अशलील कमेंट करना आजकल तो जैसे बहुत आम बात हो गई है. हर दिन कोई न कोई महिला छेड़छाड़ और बदतमीजी का शिकार होती हैं. अब इन दिनों एक टीचर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो यूट्यूब पर NEET-UG की तैयारी कर रहे बच्चों को पढ़ाने काम करती है. इस टीचर का नाम रक्षिता सिंह है, जो यूट्यूब पर अपने चैनल के माध्यम से बच्चों को बायोलॉजी पढ़ाती हैं. रक्षिता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक NEET एस्पिरेंट उनसे अजीबोगरीब सवाल पूछता हुआ नजर आ रहा है.
टीचर बच्चों को बायोलॉजी पढ़ा रही थी. तभी एक यूट्यूबर, जिसका नाम नवनीत था, ने टीचर से अभद्र सवाल पूछ लिया. उसका सवाल ऐसा था कि उसे सुनने के बाद रक्षिता भी चौंक गईं. नवनीत ने लिखा, ''बच्चे कैसे पैदा होते हैं. प्रैक्टिकल कर दो मैम." नवनीत का सवाल सुनकर रक्षिता को पहले तो कुछ समझ नहीं आया कि वह क्या बोले, लेकिन फिर उन्होंने उसे साफ शब्दों में करारा जवाब दिया. रक्षिता ने कहा कि यह सवाल अपनी मां से पूछना. उन्होंने कहा, 'मम्मी से करवा ले. मम्मी ने तो किया है न. मैं तो अनमैरिड हूं. मुझे तो इसकी प्रैक्टिकल नॉलेज है नहीं. अपनी मम्मी से पूछ'.
यूजर्स ने रक्षिता का किया सपोर्ट
रक्षिता ने आगे कहा कि तुम बच्चे हो. चार-पांच साल बड़ी हूं तुमसे. MBBS कंपलीट होने वाला है मेरा, तुम्हारे नीट करने से पहले. मैं इस तरह की हरकत को बर्दाश्त नहीं करूंगी. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने रक्षिता का सपोर्ट किया है. एक यूजर ने कहा, 'शाबाश रक्षिता. तुम पर गर्व है. पीछे मत हटो. उन्हें उनकी ही भाषा में समझाएं.'
जबकि दूसरे यूजर ने कहा, 'ये पीढ़ी इतनी ज्यादा खराब हो गई है कि अपने से बड़े, यहां तक कि अपने पैरेंट्स की रिस्पेक्ट करना भी नहीं जानते. सबको ब्वॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड चाहिए. 19-20 साल की उम्र में फिजिकल रिलेशन चाहिए. इन्हें ये नहीं मालूम कि एक असली स्टूडेंट कौन होता है. जो ऐसे कमेंट करते हैं, उनका क्लियर भी नहीं होता नीट. इस पर आप दुखी न हों. भगवान उनकी हरकतों को देख रहा है.'
ये भी पढ़ें: बिना बताए घर से निकल रहा था पति, गुस्साई पत्नी ने सबक सिखाने के लिए उठा ली ईट, इंटरनेट पर वायरल हुआ 'क्लेश' का VIDEO
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















