Watch: लड़के ने स्कर्ट पहनकर किया Killer Dance, वायरल हुआ वीडियो
Social Media पर वायरल हो रहे वीडियो में, जैनिल नाम के शख्स को स्कर्ट और कुर्ता पहने हुए ऐश्वर्या राय के गाने बरसो रे पर सहजता से नाचते हुए देखा जा सकता है.

Trending: सोशल मीडिया पर आपने लाखों वीडियो देखे होंगे जिसमें लोग सड़क पर डांस करके अपने फॉलोअर्स और प्रशंसकों का मनोरंजन करते हैं. लेकिन क्या किसी लड़के को कभी देखा है स्कर्ट पहनकर नाचते हुए.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. ब्रोकेट स्कर्ट में लड़के ने "बरसो रे.." में किलर डांस स्टेप्स के साथ सोशल मीडिया पर आग लगा दी है. स्कर्ट पहने और बरसो रे पर डांस करते इस शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में डांसर जैनिल मेहता ऐश्वर्या राय बच्चन की बार्सो रे पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं. उनके डांस स्टेप्स शानदार हैं. अगर आप भीषण गर्मी से कुछ राहत चाहते हैं तो ये वीडियो आपको कुछ राहत दे सकता है. जैनिल को फव्वारे के बीच गाने पर डांस करते देखना काफी बढ़िया लगता है.
वीडियो देखें:
View this post on Instagram
वीडियो को मिले लाखों व्यूज़
वीडियो को पिछले महीने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया था और इसे 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. स्कर्ट में डांस करते इस शख्स के वीडियो को अब तक 2 लाख (200k likes) से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. नेटीजेंस ने वायरल वीडियो को बहुत पसंद किया है और तरह तरह की बढ़िया टिप्पणियां (comment) भी की हैं. बरसो रे 2007 में आई फिल्म गुरु का एक गाना है. गाने को ऐश्वर्या राय बच्चन पर फिल्माया गया था.
Source: IOCL





















