Video: शर्त लगा लो, इतना फेंकते किसी इंसान को नहीं देखा होगा! गजब का है वीडियो, लोग बोले- मुर्ख है
Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो को देखने के बाद आप सब भी हंसने पर मजबूर हो जाएंगे. वीडियो में एक शख्स नेटवर्क मार्केटिंग के नाम पर लोगों को बेवकूफ बना रहा है.

Social Media Viral Video: सोशल मीडिया पर नेटवर्क मार्केटिंग के तरह-तरह की वीडियोज वायरल होते रहते हैं. कुछ तो ऐसे होते हैं, जिसे देखने के बाद आपका हंसते-हंसते बुरा हाल हो जाएग. एक ऐसा ही वीडियो है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोगों को हंसाने पर मजबूर कर रहा है.
यह वीडियो है एक शख्स का, जो नेटवर्क मार्केटिंग के नाम पर लोगों को बेवकूफ बना रहा है. चौंकाने वाली बात यह है कि लोग इसकी बातों पर तालियां भी पीट रहे हैं. वायरल वीडियो पर लोग तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और कुछ लगो शख्स को फेंकू बाबा कह रहे हैं तो कुछ मुर्ख बता रहे हैं. हालांकि वीडियो कब का है और कहां का है, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. देखिए वीडियो.
देश में फेंकने के मामले में पहले नंबर वाला व्यक्ति मिल गया है। पहले वाले सभी इस व्यक्ति के पीछे हो गए हैं। 😂
— Shivani Sahu (@askshivanisahu) August 3, 2025
फेंक-फेंककर नेटवर्क मार्केटिंग वाले लोगों को फंसाते हैं। फंसने के बाद लोग इन लोगों को गाली देते हैं।pic.twitter.com/22t4PVv59m
हंसने पर मजबूर कर देगी शख्स की बातें
वायरल वीडियो में देखा गया है कि एक बड़ा सा हॉल है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग बैठे हुए हैं और बीच में एक शख्स खड़ा है, जो सूट-बूट में इतना चमक रहा है कि लगता है जैसे वह किसी फिल्म के हीरो की तरह आया हो. हाथ में माइक और चेहरे पर ऐसा कॉन्फिडेशन, जैसे वह सारी दुनिया का मालिक बन गया हो.
वीडियो में शख्स कहता है, "मेरे पास 2-2 बीएमडब्ल्यू हैं, मेरे पास ऑडी है और मैंने हाल ही में स्कॉर्पियो भी खरीदी है." सुनकर ऐसा लगता है जैसे वह किसी कार शो में आ गया हो न की नेटवर्क मार्केटिंग के सेमिनार में. शख्स की बात सुनकर लोग हंसने और ताली बजाने लगते हैं.
लोग इसे फेंकू बाबा कहकर बुला रहे
फिर वह कहता है, "मैं 6 लाख रुपए महीने का GST भरता हूं और मेरा टर्नओवर 100 करोड़ से ऊपर है." वह आगे कहता है, "मैंने 8 करोड़ की रॉल्स रॉयस कार ऑर्डर की है, लेकिन 2035 तक मिलेगी." लोग हंसने लगते हैं, लेकिन ताली बजाना नहीं भूलते हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इसे "फेंकू बाबा" कहकर बुला रहे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























