Viral Video: एक स्केटबोर्ड से कैसे फिसले राह चलते दो लोग? देखिए ये मजेदार वीडियो
Funny Video: सोशल मीडिया पर स्केटबोर्ड से गिरने का एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप युवक और महिला को एक ही स्केटबोर्ड से गिरते हुए देखेंगे.

Skateboard Viral Video: आजकल स्केटबोर्ड चलाने का ट्रेंड (Trend) तेजी से बढ़ता जा रहा है. लोग कहीं भी कभी स्केटबोर्ड चलाने लगते हैं. कुछ लोग तो स्केटबोर्ड से हैरतअंगेज करतब कर हैरान कर देते हैं, तो कुछ लोगों के साथ स्केटबोर्ड ही 'करतब' कर देता है. इन वीडियोज़ को देखकर आप हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पाते. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया (Social Media) के माध्यम से सामने आए इस वीडियो को देख आप हैरान हो जाएंगे और हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे. इस वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे एक ही स्केटबोर्ड के कारण दो लोग बुरी तरह से गिरते हैं. आप वीडियो देखकर ये जरूर कहेंगे कि, 'ऐसी किस्मत किसी की ना हो.'
View this post on Instagram
इस वायरल वीडियो (Viral Video) में आप एक शख्स को स्केटबोर्ड से करतब करते देखेंगे. हैरानी की बात यह है कि ये शख्स फुटपाथ पर करतब करने की कोशिश कर रहा है. अचानक ही वो स्केटबोर्ड को पैरों से उछालता है और गिर जाता है, लेकिन स्केटबोर्ड सीधा एक दूसरी महिला के पैरों के नीचे चला जाता है.
ये तो कमाल हो गया..!
दरअसल, जिस दौरान ये शख्स स्केटबोर्ड से उछलकर स्टंट करने की कोशिश करता है, ठीक उसी दौरान वहां से एक महिला गुजर रही होती है. स्केटबोर्ड उस महिला के पैरों के नीचे चला जाता है और वो भी बुरी तरह से गिर जाती है. एक स्केटबोर्ड के कारण दो लोग बुरी तरह से गिरते हैं.
वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर funniestplace नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. 6 जुलाई को पोस्ट किए गए इस वीडियो को अभी तक कई मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं. 6.24 लाख से अधिक इंस्टाग्राम यूजर्स ने वीडियो को लाइक भी किया है.
ये भी पढ़ें- Watch: सड़क पार करते इस बुजुर्ग दंपति के वीडियो ने छुआ यूजर्स का दिल
ये भी पढ़ें- Watch: मगरमच्छ की हुई विशाल एनाकोंडा से लड़ाई, देखिए वायरल वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















