Watch: तीन चोर मिलकर भी नहीं चुरा पाए एक टीवी, लास्ट में कर दी ऐसी हरकत कि...
Viral Video: तीन चोर एक एलईडी चुराने में नाकाम साबित हो गए. सोशल मीजिया पर ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

Theif Funny Video: सोशल मीडिया पर एक से एक मजेदार वीडियो वायरल रहते हैं. इनमें से जहां कुछ लोग वीडियो शूट करने डालते हैं तो वहीं कई बार CCTV फुटेज भी हैरान करने वाली और बेहद मजेदार होती हैं. ऐसी ही एक मजेदार सीसीटीवी फुटेज आज हम आपके लिए लेकर आए हैं. इस वीडियो में तीन चोर एक LED टेलीविजन को चुराने की नाकाम कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो इतना मजेदार ही कि हर कोई इसे देखकर हंसी से लोटपोट हो रहा है.
सामने आए इस वीडियो में आप देख सकते हैं सबसे पहले एक चोर गाड़ी से निकलता है और यार्ड में लगी LED स्क्रीन को निकलाने की कोशिश करता है. ये चोर काफी कोशिश करता है और हर मुमकिन प्रयास करता है लेकिन AED को दीवार से नही निकाल पाता. काफी देर इंतजार करने के बाद गाड़ी से दूसरा चोर निकलता है. लेकिन इससे पहले कि वह वहां पहुंच पाता, दीवार से जाकर भिड़ गया.
यहां देखिए पूरा वीडियो:
View this post on Instagram
किसी तरह से दूसरा चोर अपने पहले साथी के पास पहुंचता है लेकिन दोनों चोर जैसे ही एलईडी लेकर बाहर जाने लगते हैं, वह जमीन से टकरा जाता है और उसी वक्त स्क्रीन टूट जाती है. इनमें से तीसरा चोर गाड़ी में बैठा इंतजार कर रहा होता है. लेकिन तीन चोर एक एलईडी चुराने में नाकाम साबित होते हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इसके साथ ही हर कोई इस चोरों की हालत पर खूब हंस रहा है.
ये भी पढें:
Watch: वीडियो बनाने के लिए नन्हे से बच्चे के हाथ में थमा दिया सांप और फिर जो हुआ...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























