Killi Paul Video: "पतली कमरिया" पर किली और नीमा पॉल ने भी खूब मटकाई कमर, पब्लिक बोली- "हाय हाय हाय..!"
Viral Video: वायरल वीडियो में आप किली और नीमा पॉल को पतली कमरिया मोरी पर पूरे जोश के साथ डांस करते हुए देखेंगे. यूजर्स उनके डांस को देखकर काफी उत्साहित हैं.

Trending Dance Video: तंजानिया के पॉपुलर कंटेंट क्रिएटर, किली पॉल अक्सर इंडिया में चल रहे लेटेस्ट डांस ट्रेंड और बॉलीवुड गानों पर रील बनाते नजर आते हैं. इनके वीडियो भारतीय यूजर्स को इतने ज्यादा पसंद आते हैं कि लोग इनके नए वीडियो आने का बेसब्री से इंतजार करते हैं. पॉल सिब्लिंग्स अपने एक नए डांस वीडियो के साथ हाजिर हो चुके हैं, जो तेज़ी से वायरल हो रहा है. किली पॉल अपनी नई डांस रील में अपनी बहन नीमा के साथ "पतली कमरिया" गाने पर लिप-सिंक और डांस करते हुए नजर आते हैं.
भोजपुरी गाना "पतली कमरिया" इस समय इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट डांस ट्रेंड (Latest Dance Trend) बना हुआ है. देसी यूजर्स को ये रील बहुत दिलचस्प लग रही है और इन विदेशियों को भोजपुरी गाने पर डांस करता हुआ देखना सभी के लिए एक ट्रीट जैसा है. ये वीडियो पोस्ट किए जाने के साथ ही वायरल हो गया है. आप भी इस वीडियो को देखकर थिरकने लगेंगे.
वीडियो देखिए:
View this post on Instagram
वायरल हुआ डांस वीडियो
आजकल ये भोजपुरी गाना (Bhojpuri Song) इंस्टाग्राम पर टॉप पर ट्रेंड कर रहा है. सोशल मीडिया पर वीडियो स्क्रॉल करते समय, 'पतली कमरिया मोरी हाय हाय' गाने पर बहुत दिलचस्प और मजेदार वीडियो देखने को मिल रहे हैं. ऐसे में किली पॉल भला कैसे पीछे रहते. उनके इस वीडियो ने भी आते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है. वीडियो में आपने देखा कि कैसे पूरी एनर्जी के साथ दोनों इस ट्रेंडिंग डांस ट्रैक पर थिरक रहे हैं. वीडियो देखने के बाद यूजर्स ने इनकी जमकर तारीफ भी की है.
ये भी पढ़ें:
नशे में धुत आदमी ने विदेशी शख्स को दे दिया स्पेशल गिफ्ट... गुस्सा होने के बजाय लोग तारीफ कर रहे
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















