जान बची तो लाखों पाए! फ्लाइट में अचानक लगने लगे झटके तो यात्रियों ने लगाए जय श्रीराम के नारे- वीडियो वायरल
SpiceJet Flight Video: सोशल मीडिया पर एक और वीडियो ने पैर पसार लिए. इस वीडियो में दिख रहा है कि फ्लाइट हवा में ही झटके खा रही है और पैसेंजर्स ने बचने की उम्मीद खो दी है. वीडियो देख आपके भी प्राण हलक में आ जाएंगे.

Trending Video: दुनिया में सबसे सुरक्षित सफर अगर किसी का माना जाता है तो वो है प्लेन का सफर. एविएशन कंपनियां पैसेंजर्स से सुरक्षित सफर और समय की बचत का हवाला देकर मोटी रकम वसूल करती हैं. लेकिन हाल ही के दिनों में जो प्लेन हादसे हुए या होते होते रह गए उन्हें देखकर हर कोई सहमा हुआ है. हादसों का ये जख्म भरा भी नहीं था कि सोशल मीडिया पर एक और वीडियो ने पैर पसार लिए. इस वीडियो में दिख रहा है कि फ्लाइट हवा में ही झटके खा रही है और पैसेंजर्स ने बचने की उम्मीद खो दी है. वीडियो देख आपके भी प्राण हलक में आ जाएंगे.
जय श्रीराम के नारे लगाने लगे घबराए हुए पैसेंजर्स
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें स्पाइसजेट की एक फ्लाइट में पैसेंजर्स का शोर सुनाई दे रहा है. यह फ्लाइट झटके खाते हुए रनवे के नजदीक आती है और फिर वापस टेकऑफ कर जाती है. देखने से लग रहा है कि मौसम खराब है या फिर कोई तकनीकी समस्या है. लेकिन पैसेंजर्स की जो हालत है उसे देखकर लग रहा है कि मामला गंभीर है. ऐसे में फ्लाइट एक बार फिर से रनवे के नजदीक पहुंचती है और तेज झटके के साथ लैंड कर जाती है. जो पैसेंजर्स पहले घबराए हुए थे वो सभी एक साथ जय श्रीराम के नारे लगाने लग जाते हैं.
आये दिन अब इस प्रकार की घटना देखने सुनने को मिल रहा है I सरकार की ये ज़िम्मेदारी है कि लोगों की सुरक्षा पर वो ध्यान दे और लोगों का विश्वास कैसे इस तरह की एयरलाइन्स पर बनी रहे उसे भी सरकार को एक चुनौती के रूप मे लेना चाहिए I
— Prabhat Singh (@PrabhatSinghX) July 14, 2025
Spice Jet flight N. SG 9241 pic.twitter.com/9ehheJEEt9
पिछले कुछ हफ्तो में बढ़ी हैं ऐसी घटनाएं
आपको बता दें कि पिछले कुछ हफ्तों में फ्लाइट क्रैश की काफी घटनाएं हो चुकी हैं जिनमें सबसे बड़ा नुकसान अहमदाबाद-लंदन फ्लाइट से हुआ था जिसमें 250 से ज्यादा लोग मारे गए थे. इसके अलावा अमरनाथ में भी हेलीकॉप्टर क्रेश कर गया था. इसके बाद भी कई सारी तकनीकी खराबियों के चलते फ्लाइट्स की इमरजेंसी लैंडिंग कराई जा चुकी है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि मोटी रकम वसूलने के बाद भी कंपनियां पैसेंजर्स को सुरक्षा की गारंटी क्यों नहीं दे पा रही हैं.
यह भी पढ़ें: तीन दिन तक एक ही अंडरवियर...पत्नी ने अजीब कारण बताते हुए पति को लिखा डायवोर्स लेटर; अब हो रहा वायरल
यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट
वीडियो को @PrabhatSinghX नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक कई लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....क्या हो रहा है ये सब, क्या इंसान की जान की कोई कीमत नहीं रह गई है. एक और यूजर ने लिखा...सलाम है इस पायलट को. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...अब से जब भी प्लेन में बैठो तो वसीयत करके बैठना.
यह भी पढ़ें: 'Dutta' की जगह लिख दिया 'Kutta', शख्स ने भौंक-भौंक कर अधिकारियों का जीना कर दिया हराम; देखें वीडियो
टॉप हेडलाइंस

