Viral: कलाबाज़ी खाते इस नन्हे उस्ताद ने हर किसी को किया हैरान, आप भी देखिए ये वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक नन्हा उस्ताद वायरल हो गया है. नन्हे उस्ताद के वीडियो को देख हर कोई हैरान है. वीडियो में आप छोटे कद के शख्स को हैरतअंगेज करतब करते देख सकते हैं.

Trending Video: हमारी दुनिया टैलेंटेड (Talented) लोगों से भरी पड़ी है. लोगों के पास एक से बढ़कर एक ऐसे टैलेंट है, जिन्हें देख दुनिया हैरान रह जाती है. कोई अपने जादू से लोगों को हैरान करता है तो कोई अपने खतरनाक स्टंट (Dangerous Stunt) और हैरतअंगेज करतब से.
सोशल मीडिया (Social Media) पर एक नन्हे उस्ताद का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस नन्हे उस्ताद ने हर किसी को हैरान कर दिया है. इंटरनेट पर जो कोई भी इस उस्ताद के वीडियो को देखता है वो दंग रह जाता है. लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं और नन्हे उस्ताद की खूब तारीफ भी कर रहे हैं.
View this post on Instagram
वीडियो ने मचाया धमाल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते है कि कैसे ये बच्चा बिना हाथों का इस्तेमाल किए हैरतअंगेज करतब दिखा रहा है. वह हवा में ही कलाबाजी मारने लगता है और फिर दौड़कर शानदार तरीके से बैकफ्लिप (Backflip) भी करता नजर आता है. इस छोटे कद के शख्स का परफेक्शन एकदम गजब का है.
लाखों बार देखा गया वीडियो
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर novaic नाम की आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो को अभी तक लाखों बार देखा जा चुका है. 1 जून को अपलोड किए गए इस वीडियो को अभी तक 12 लाख से ज्यादा बार देखा चुका है. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा, 'नन्हे उस्ताद के पास तो प्योर टैलेंट है.' वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, 'उसके पैर ऐसे चल रहे हैं जैसे उसमें स्प्रिंग्स लगे हों.'
ये भी पढ़ें- Watch: रंग बदलती इस सुंदर चिड़िया ने इंटरनेट पर मचाया धमाल, देखिए वायरल वीडियो
ये भी पढे़ं- Watch: नदी के तेज बहाव में बहने लगा हाथी का बच्चा, मां ने हिम्मत दिखाकर बचाई जान
Source: IOCL























