Peacock Dance: पंख फैलाकर मोर ने किया अद्भुत डांस, वीडियो देख मंत्रमुग्ध हुई इंटरनेट की जनता
Viral Video: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक मोर का डांसिंग वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देख हर किसी का दिल पिघल रहा है. आप भी जरूर देखें ये खूबसूरत वीडियो.

Trending Video: मोर (Peacock) को सबसे खूबसूरत पक्षियों में से एक माना जाता है. अपने इंद्रधनुषी पंखों के साथ, पंखे के आकार और उनके पंखों का शानदार प्रदर्शन उन्हें सबसे अलग बनाता है. मोर को नाचते (Dancing Peacock) हुए देखना बहुत से लोग की तमन्ना होती है. इसी कड़ी में हम आपके लिए एक वीडियो लेकर आए हैं. सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आए इस वीडियो में आप एक मोर को शानदार डांस करते हुए देख सकते हैं.
मोर का डांस कर देगा मंत्रमुग्ध
सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक मोर का शानदार डांस दिखाया गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि मोर धीर-धीरे अपने पंख खोलता है और डांस करता है. यह क्लिप महज 7 सेकेंड की है, लेकिन मोर का डांस आपको मंत्रमुग्ध कर देगा.
Peacock.. 🦚 pic.twitter.com/kbff41AXlP
— Buitengebieden (@buitengebieden) July 13, 2022
सोशल मीडिया पर मोर के इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. इंटरनेट की जनता वीडियो को दबा कर शेयर कर रही है. ट्विटर यूजर्स ने वीडियो के कमेंट सेक्शन में खूबसूरत और मजेदार, दोनों तरह के कमेंट्स किए हैं.
वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर buitengebieden नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. 13 जुलाई को पोस्ट किए गए इस वीडियो को अभी तक 14.5 मिलियन लोग देख चुके हैं. 5.24 लाख लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'मैं इसे देखना बंद नहीं कर सकता.' वहीं एक और यूजर ने कहा, 'सच में ये अद्भुत है.'
ये भी पढ़ें- Viral Video: मेकअप कर रही थी महिला, बिल्ली ने अचानक जड़ दिए कई थप्पड़
ये भी पढ़ें- Bengaluru: पार्क में लगे साइनबोर्ड के निर्देशों को पढ़ लोग हुए घनचक्कर, यूजर्स ने पूछे ये मजेदार सवाल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















