सीमा हैदर जल्द देने वाली हैं बड़ी गुड न्यूज, कहा- जल्दबाजी का काम शैतान का...
सीमा ने कहा कि अभी इसलिए नहीं बता रहे हैं क्योंकि जल्दी का काम शैतान का होता है. अब यूजर्स में गुड न्यूज जानने की जिज्ञासा पैदा हो गई है जिसे वो कमेंट बॉक्स में व्यक्त कर रहे हैं.

सीमा हैदर, वो नाम जो पाकिस्तान की सरहद लांघकर अपने प्यार के लिए मुल्क से बगावत कर बैठा. जी हां, अपने पहले पति को छोड़कर 4 बच्चों के साथ सचिन मीणा के पास आने वाली सीमा ने हाल ही में अपने पांचवें बच्चे को जन्म दिया. लेकिन अब सीमा हैदर फिर से गुड न्यूज देने जा रही है. हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में सीमा ने दावा किया कि वह वक्त आने पर गुड न्यूज देंगी, इसके अलावा उन्होंने कहा कि अभी इसलिए नहीं बता रहे हैं क्योंकि जल्दी का काम शैतान का होता है. अब यूजर्स में गुड न्यूज जानने की जिज्ञासा पैदा हो गई है जिसे वो कमेंट बॉक्स में व्यक्त कर रहे हैं.
सीमा हैदर सुनाने वाली है खुशखबरी!
दरअसल, सोशल मीडिया पर सीमा हैदर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी जिंदगी में आने वाले अच्छे पलों के बारे में बात करती दिखाई दे रही हैं. सीमा ने कहा कि अभी तो आपको बहुत सारी गुड न्यूज देनी है, लेकिन उन्हें बताने का अभी ये सही समय नहीं है.
View this post on Instagram
जल्दी का काम शैतान का है
वक्त आने पर आपको बताया जाएगा. सीमा ने ये भी कहा कि वक्त से पहले कुछ नहीं करना है क्योंकि जल्दी का काम शैतान का होता है. अब लोगों में ये जानने की होड़ लग गई है कि सीमा किस तरह की गुड न्यूज देंगी. बहुत से लोगों ने तो ये भी कहा है कि कहीं छठवें बच्चे की तैयारी तो नहीं हो रही है. वीडियो इंटरनेट पर वायरल है और लोग इस पर मिलीजुली प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: तलब बड़ी चीज है...कब्र में पैर लेकिन चाचा से नहीं छूट रहा दो पैग का नशा- वीडियो देखकर आ जाएगी हंसी
यूजर्स हो रहे बेताब
वीडियो को seema____sachin10 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....क्या हुआ, एक और पैदा कर रही हैं क्या आप? एक और यूजर ने लिखा...हमें जानना है, आप अभी बता दीजिए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...शायद कार ले सकती है.
यह भी पढ़ें: बिहार के लाल क्या हो गया हाल... नीतीश कुमार ने IAS अफसर के सिर पर रखा गमला, तो यूजर्स ने ले लिए मजे
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















