"चुनरी-चुनरी" गाने पर पाकिस्तानी लड़की जमकर लगा रही है ठुमके, खूब शेयर हो रहा Video
Viral Video: वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी के समारोह में एक पाकिस्तानी लड़की, सुष्मिता सेन पर फिल्माए गए गाने "चुनरी चुनरी" पर गजब का डांस कर रही है.

Trending Pakistani Ladki Ka Dance: लता मंगेशकर के गाने पर डांस करके रातों-रात इंटरनेट सनसनी बन गई पाकिस्तानी वायरल लड़की आयशा को लगभग हर वो इंसान जानता है जो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहता है. बॉलीवुड के क्लासिक गाने "मेरा दिल ये पुकारे आजा" पर अपनी सहेली की शादी में आयशा ने जो डांस किया, वो सोशल मीडिया यूजर्स को इतना पसंद आया कि कुछ दिनों में आयशा के मिलियन फॉलोअर्स हो गए. आयशा के इस डांस ट्रेंड को फॉलो करते हुए लाखों लोगों को देखा गया और अभी भी ये सिलसिला जारी है. बाॅलीवुड का जादू इन दिनों पाकिस्तानियों पर खूब छाया हुआ है. अब "चुनरी-चुनरी" गाने पर एक अन्य पाकिस्तानी लड़की का डांस आजकल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
आयशा के वायरल होने के बाद ऐसे कई वीडियो (VIral Dance Video) सामने आने लगे हैं जिनमें पाकिस्तानी लड़कियों को बॉलीवुड गानों पर अपने डांस मूव्स दिखाते हुए कैप्चर किया गया है. इसी कड़ी में एक और पाकिस्तानी लड़की के 'चुन्नरी चुनरी' पर किया गया डांस सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस पाकिस्तानी लड़की 1999 में आई हिंदी फिल्म बीवी नंबर 1 के गाने पर किसी फंक्शन में डांस करते हुए देखा गया है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है.
वीडियो देखिए:
चुनरी चुनरी सॉन्ग पर थिरकी पाकिस्तानी लड़की
वीडियो में आपने देखा कि पाकिस्तानी लड़की (Pakistani Girl Video) किसी शादी के फंक्शन में अपने शानदार डांस मूव्स दिखा रही है, जबकि वहां मौजूद मेहमान उसको चीयर्स करते हुए नजर आ रहे हैं. "चुनरी चुनरी" गाने को मिस यूनिवर्स रह चुकी फिल्म अभिनेत्री सुष्मिता सेन पर फिल्माया गया है जो पॉपुलर डांस नंबर में से एक है. इस फिल्म में सलमान खान, करिश्मा कपूर, अनिल कपूर और तब्बू मुख्य भूमिका में थे.
ये भी पढ़ें: फोटोशूट के दौरान दुल्हन के फिल्मी पोज देख सन्न रह गया दूल्हा, Video देख हंसी आ जाएगी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























