Viral Video: खेत से सड़क पर चढ़ रहा ओवरलोड ट्रक अचानक पलटा, क्लिक कर देखें वीडियो
Trending: सोशल मीडिया पर एक ओवरलोड ट्रक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप ओवरलोड ट्रक को सड़क पर पलटते हुए देख सकते हैं.

Truck Accident: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है. वायरल वीडियोज़ (Viral Videos) की सोशल मीडिया में भरमार है. कुछ वीडियोज़ बेहद मजेदार होते हैं, तो कुछ वीडियोज़ को देखकर हैरानी होती है. कई बार लोग 'अधिक समझदारी' दिखा देते हैं, जिसके बाद उन्हें उसका खामियाजा भुगतना पड़ता है.
हाल के दिनों में एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हुआ है. सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आए इस वीडियो को देख आपको हैरानी तो होगी ही, लेकिन गुस्सा भी जरूर आएगा. दरअसल, ट्रक पर क्षमता से ज्यादा सामान लाद दिया गया (Overload Truck) और फिर वही हुआ जिसका डर था. चलिए आपको वीडियो के बारे में विस्तार से बताते हैं.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो कहां का है इस बात की जानकारी तो फिलहाल नहीं है. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक ओवरलोड ट्रक खेत से सड़क पर चढ़ रहा होता है. सड़क का लेवल खेत से ऊंचा होता है और ट्रक पूरी तरह से सामान से लदा हुआ है, इसलिए ट्रक का बैलेंस बिगड़ जाता है.
क्षमता के हिसाब से ट्रकों में रखें सामान
आप वीडियो में देख सकते हैं कि ट्रक किसी तरह आधा सड़क पर चढ़ जाता है, लेकिन फिर धड़ाम से पलट जाता है. वीडियो को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि चालक को गंभीर चोटें आई होंगी. हमने शुरुआत में 'अधिक समझदारी' की बात कही थी, वो इसीलिए कही थी कि ओवरलोड वाहन चलाना अपराध है और इससे हादसे की आशंका बनी रहती है. नियमों का पालन कीजिए और ऐसे ट्रकों में सामान मत लादिए.
वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ashok_leyland_lovers_7003 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. 5 मई को अपलोड किए गए इस वीडियो को अभी तक कई मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं. 9.60 लाख से अधिक इंस्टा यूजर्स ने वीडियो को लाइक किया है. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा है- 'नुकसान बहुत हुआ है भाई फायदे के चक्कर में...ओवरलोड के साइड इफेक्ट्स.'
ये भी पढ़ें- Trending: क्या आपने देखा चेन्नई का Chess वाला ब्रिज? नज़र पड़ते ही चकराने लगेगा सिर
ये भी पढ़ें- Mumbai Shocking Video: मुंबई का समुद्र तट बन गया डंपयार्ड, यकीन नहीं आता तो वीडियो देख लो
Source: IOCL






















