बेटी की शादी में केजरीवाल के डांस का एक और वीडियो आया सामने, यूजर्स बोले- आम आदमी ऐसे ही कर पाता है
Arvind Kejriwal Dance Video: केजरीवाल की बेटी की शादी का नया वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वजह है आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के डांस स्टेप. आप भी देंखे ये मजेदार वीडियो.

Arvind Kejriwal Dance Video: आम आदमी के यहां शादी की चर्चा कम होती हैं, लेकिन अगर यह शादी आम आदमी पार्टी के मुखिया यानी अरविंद केजरीवाल के घर की हो तो चर्चा होना तो लाजमी है. हाल ही में अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल की बेटी की शादी हुई. इस शादी को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं, जिसमें सबसे ज्यादा चर्चा खुद अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल के डांस परफॉर्मेंस की हो रही है.
केजरीवाल की बेटी की शादी का नया वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वजह है आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के डांस स्टेप. नए वीडियो में अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ स्टेज परफॉर्मेंस देते नजर आ रहे हैं, वो भी 'अंगारों का अंबर सा लगता है मेरा सामे' जैसे धांसू गाने पर. वायरल वीडियो में आप भी केजरीवाल के डांस स्टेप देखकर हंसी नहीं रोक जाएंगे. हालांकि, कुछ यूजर्स केजरीवाल का फेवर करते हुए बोल रहे हैं कि भाई आम आदमी इतना ही कर पाता है.
कमर पर हाथ और रोमांटिक बनने की कोशिश
राजनीति में अरविंद केजरीवाल की छवि धुआंधार नेता वाली है. वह अपने तीखे भाषणों के लिए जाने जाते हैं और उनके भाषणों के दौरान काफी भीड़ भी जुटती है, लेकिन यहां केजरीवाल के लिए कोई पॉलिटिकल फील्ड नहीं सजी थी, जिसमें वह चौके-छक्के लगाते नजर आएं. मामला एकदम उल्टा था यानी डांस, जिसमें बड़े-बड़ों के पसीने छूट जाते हैं. हालांकि, जब पत्नी का हुकुम हो तो हाथ-पैर हिलाने ही पड़ते हैं. ठीक ऐसा ही केजरीवाल के साथ हुआ. केजरीवाल इतने रोमांटिक गाने पर कमर पर हाथ रखे डांस करते नजर आए. यूजर्स कह रहे हैं हाथ खड़े करके थोड़ा सा इधर-उधर घूम लेता हूं बस.
*डांसिंग में*
— Raja Babu (@GaurangBhardwa1) April 19, 2025
गर्ल्स एफर्ट : 200%
बॉयज एफर्ट : हीही हाथ खड़े करके थोड़ा सा इधर उधर घूम लेता हूं 🤣 pic.twitter.com/Ev3lVmWizr
यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट्स
अरविंद केजरीवाल की डांस परफार्मेंस का यह वीडियो कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर्स मजेदार कमेंट्स करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. एक यूजर ने लिखा, केजरीवाल जी को करप्शन केस में नहीं इस बेहूदा डांस के लिए जेल में बंद करना चाहिए. एक यूजर ने लिखा, आम आदमी ऐसे ही नृत्य कर पाता है. एक यूजर ने लिखा, आदमी चाहे अंबानी हो या सीएम, आखिर में नाचता पत्नी के इशारों पर ही है.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में सेनेटरी पैड को मुंह से खाने लगे नौजवान! वीडियो देख घूम जाएगा आपका भी माथा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















