नागालैंड सीएम की बेटी की शादी में पहुंचे Temjen Imna, पार्टी में जमकर लगाए ठुमके, Video वायरल
Viral Video: नागालैंड के मंत्री तेमजेन इम्ना ने सीएम नेफ्यू रियो की बेटी की शादी में अपने डांस मूव्स से सबका दिल जीत लिया है, जिसका वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहा है

Trending Dance Video: नागालैंड के बीजेपी मंत्री तेमजेन इम्ना अलोंग (Temjen Imna Along) अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं और उनके किए पोस्ट अक्सर ऑनलाइन सुर्खियां बटोरते रहते हैं. नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो की बेटी की शादी का एक वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहा है, जिसमें छोटी आंख वाले मंत्री अपने बेबाक डांस मूव्स दिखाते नजर आ रहे हैं.
नागालैंड के चर्चित ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर अपना एक डांस वीडियो शेयर किया है, जो मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो की बेटी के विवाह समारोह के समय का है. इस वीडियो में तेमजेन इम्ना अलोंग को अपने बढ़िया डांस मूव्स दिखाते कैप्चर किया गया है. हमेशा की तरह छोटी आंख मंत्री का ये विडियो भी लोगों का दिल जीत रहा है और सोशल मीडिया पर वाहवाही बटोर रहा है.
वीडियो देखिए:
The body says what words cannot. 😬
— Temjen Imna Along (@AlongImna) November 13, 2022
माननीय मुख्यमंत्री श्री नेफियू रियो जी, की बेटी के शादी में मैंने भी दो स्टेप्स लगा दिया 🕺 pic.twitter.com/QjtecDGxjD
नागालैंड के मंत्री ने दिखाए अपने डांस मूव्स
वीडियो में आपने देखा कि तेमजेन इम्ना ने नागालैंड के मुख्यमंत्री की बेटी की शादी में जमकर डांस किया और खूब एंजॉय किया है. नागालैंड के उच्च शिक्षा और जनजातीय मामलों के मंत्री तेमजेन इम्ना अलॉन्ग ने वीडियो शेयर करते समय कैप्शन में लिखा है कि, "मैंने माननीय मुख्यमंत्री श्री नेफियू रियो जी की बेटी की शादी में भी पैर हिलाया." वीडियो में आपने अपने चुटीले अंदाज के लिए जाने जाने वाले छोटी आंख वाले मंत्री को एक शादी में, अन्य मेहमानों के साथ दिल खोलकर डांस करते हुए देखा.
वायरल हुआ डांस वीडियो
एक ट्विटर यूजर ने इस डांस वीडियो पर कमेंट किया और लिखा हुआ कि, "ग्रेट, अगली बार प्लीज मूनवॉक आज़माएं" एक दूसरे यूजर ने लिखा कि, "इसलिए आप नॉर्थ ईस्ट के लोकप्रिय युवा नेता हैं." एक तीसरे यूजर ने लिखा है कि, "इम्ना सर, आप बहुत प्यारे लग रहे हैं...आपका डांस बहुतों का दिल जीत रहा है."
ये भी पढ़ें:
पंजाबी गाने पर आंटी ने किया कमरतोड़ डांस
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















