Viral Video: ट्रेन के गेट पर लटक रहा था शख्स... तभी बिजली के खंभे से टकराया! देखिए फिर क्या हुआ?
Viral Video: इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक लोकल ट्रेन के गेट पर कई यात्री लटक कर सफर कर रहे होते हैं. तभी उसमें से एक यात्री बिजली के खंभे से टकराकर नीचे गिर गया.

Train Viral Video: इंडियन रेलवे में अक्सर दुर्घटनाओं की खबर सामने आती रहती है. कभी ट्रेन हादसे की तो कभी ट्रेन से यात्रा के दौरान किसी शख्स के साथ कोई हादसा हो जाता है. सोशल मीडिया पर भी ऐसे कई वीडियो मौजूद हैं जिसे देखकर कोई भी डर सकता है. अक्सर रेलवे की तरफ से इसे लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया जाता है, लेकिन इसके बावजूद भी लोग इसे लेकर गंभीर दिखाई नहीं दे रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक युवक तेज रफ्तार से चल रही ट्रेन के गेट पर खड़ा होता है और अचानक एक बिजली के खंभे से टकरा जाता है. इस वीडियो को देखकर कोई भी डर सकता है.
बिजली के खंभे से टकराया युवक-Video Viral
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक लोकल ट्रेन के गेट पर कई यात्री लटक कर सफर कर रहे होते हैं. इन सभी यात्रियों में से अधिकतर यात्रियों के पीठ पर बैग लटका हुआ दिखाई दे रहा है. यह लोकल ट्रेन स्पीड में गुजर रही होती है कि अचानक एक ब्लू शर्ट पहना युवक हाथ बाहर निकालता है और उसका हाथ बिजली के खंभे से टकरा जाता है. इसके बाद वह युवक ट्रेन से नीचे गिर जाता है और दूर तक घसीटता जाता है. ट्रेन से नीचे गिरने वाले शख्स के पीठ पर भी बैग होता है. इस वीडियो में आगे दिखाई दे रहा है कि इस लोकल ट्रेन के दूसरे डिब्बे में भी लोग गेट पर खड़े होकर सफर कर रहे होते हैं.
Later bro https://t.co/q7dy9aj3jT
— CCTV IDIOTS (@cctvidiots) June 26, 2023
लोकल ट्रेन में अक्सर दिखते हैं ऐसे नजारे
अक्सर लोग जान हथेली में लेकर ट्रेन के गेट पर लटक कर सफर करते नजर आते हैं. इस तरह के नजारे लोकल ट्रेनों में आम हो गई है. लोग एक पैर जितना जगह पाकर भी ट्रेन के गेट पर लटक जाते हैं. हालांकि ऐसा सिर्फ लोकल ट्रेन ही नहीं, बल्कि सामान्य पैसेंजर और दूसरे एक्सप्रेस ट्रेनों में भी देखा गया है. कई बार तो ऐसे हालात में हादसे टल जाते हैं, लेकिन कभी-कभी लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है. इस वीडियो को अभी तक 4.5 मिलियन लोग देख चुके हैं.
ये भी पढ़ें: भाई ने उठाया हाथ, तो बहन ने तड़-तड़ जड़ दिए तीन झापड़, रोकर वापस लौटा, ये Video देखकर याद आ जाएगा 'बचपन'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























