Video: लखनऊ के लूलू मॉल में आइसक्रीम में कीड़ा मिलने से हड़कंप, दुकानदार ने लौटाए कस्टमर के पैसे
Lulu Mall Viral Video: लुलु मॉल में हजारों की संख्या में लोग हर दिन घूमने या खरीदारी करने निकलते हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में कस्टमर दुकानदार को कुल्फी में कीड़ा दिखा रहा है.

Worm Found in Lulu Mall: यूपी की राजधानी लखनऊ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस समय तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, लुलु मॉल के फालूदा नेशन में कुल्फी में कीड़ा मिला है. यह वीडियो खुद कस्टमर ने बनाया है, जिसमें वह आइसक्रीम में कीड़ा होने की बात कह रहा है. यह पहला मौका नहीं है जब खाने की चीज में कीड़ा मिलने की जानकारी मिली हो. लुलु मॉल के अंदर फूड प्रोडक्ट पर कई बार घटिया सामग्री की शिकायत या वीडियो वायरल हो चुका है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर इंटरनेट यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
लुलु मॉल में हजारों की संख्या में लोग हर दिन घूमने या खरीदारी करने निकलते हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में कस्टमर दुकानदार को कुल्फी में कीड़ा दिखा रहा है. कीड़ा दिखाने के बाद दुकानदार कहता है कि वह दूसरा बनाकर दे देगा. लेकिन कस्टमर ने मना कर दिया. इसके बाद दुकानदार ने कुल्फी के पूरे पैसे लौटा दिए. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. कई यूजर्स ने इसे शेयर भी किया है.
#लखनऊ#लुलुमॉल के फालूदा नेशन में निकला #कुल्फी में कीड़ा !
— Anand Mishra (@AnandMi38424236) March 28, 2024
लोगो की सेहत से #खिलवाड़ !#फूड_विभाग भी नामी कंपनी के प्रोडक्ट पर जांच के नाम पर कर रहा खानापूर्ति !
लुलु मॉल के अंदर फूड प्रोडक्ट पर कई बार घटिया सामग्री की शिकायत के हो चुके है #विडियो_वायरल !#फूड_विभाग द्वारा… pic.twitter.com/rdT3E1LoSe
वायरल वीडियो पर यूजर्स ने दिया ऐसा रिएक्शन
वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. कई यूजर्स ने अपना गुस्सा जाहिर किया है. एक यूजर ने लिखा, 'ये छोटी बात नहीं है.' वहीं, एक और यूजर ने लिखा, 'विभाग को इस घटना के बाद कार्रवाई करनी चाहिए.' वहीं, एक और यूजर ने लिखा, 'खाने से पहले एक बार देख लेना चाहिए.' कई और यूजर्स ने इसपर कमेंट किया है.
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















