फ्लाइट में बैठकर कभी मत पीना ये चीज वरना आ जाएगी मौत! एयरहोस्टेस ने बताई सच्चाई
फ्लाइट में बनाया जाने वाला कौन सा पदार्थ सही है और कौन सा आपके लिए जानलेवा है. हाल ही में एक पूर्व एयर होस्टेस अटेंडेंट और डिजिटल क्रिएटर कैट कमलानी ने फ्लाइट के कई राज लोगों के सामने खोले हैं.

Trending Video: कई लोग रोज फ्लाइट में सफर करते हैं, इस दौरान लोगों को खाने-पीने के लिए फ्लाइट में कई तरह की चीजें जैसे, चाय, कॉफी और खाना वगैरह सर्व किया जाता है. लेकिन लोगों को पता नहीं होता कि फ्लाइट में यह सब किस तरह से पकाया और परोसा जा रहा है. रेलवे में तो आपने कई बार फूड वैन के वायरल वीडियो देखे होंगे, जिनमें गंदगी से बुरा हाल रहता है, और इसकी शिकायत कई बार यात्री रेलवे से भी कर चुके हैं.
लेकिन क्या आपको पता है कि फ्लाइट में बनाया जाने वाला कौन सा पदार्थ सही है और कौन सा आपके लिए जानलेवा है? हाल ही में एक पूर्व एयर होस्टेस अटेंडेंट और डिजिटल क्रिएटर कैट कमलानी ने अपने हवाई जहाज में काम के दौरान का अपना अनुभव लोगों के साथ शेयर किया, जिसमें उन्होंने जो सच्चाई बताई, वह जानकर आपके होश उड़ जाएंगे.
View this post on Instagram
पूर्व एयर होस्टेस ने फ्लाइट के बेवरेज को लेकर किया खुलासा
कैट ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक रील शेयर की, जिसमें उन्होंने बताया कि लोगों को फ्लाइट में किस तरह के पेय पदार्थों को पीने से बचना चाहिए. फ्लाइट अटेंडेंट ने बताया कि कभी भी फ्लाइट के अंदर लिक्विड फूड और बेवरेज का सेवन ना करें, इसके पीछे की जो वजह कैट ने बताई है वो आपको परेशान कर सकती हैं. कैट कई सालों तक एयर होस्टेस रह चुकी हैं और उन्होंने 6 साल अलग-अलग एयरलाइंस के साथ बिताए हैं. इस दौरान उनका जो अनुभव रहा उसे कैट ने लोगों के साथ शेयर किया है.
बेहद गंदगी में बनाए जाते हैं ये?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए कैट ने कहा कि फ्लाइट की पानी की टंकी शायद ही कभी साफ की जाती हो, वो बहुत गंदी होती है. आगे कैट ने कहा कि चाय और कॉफी बनाने के लिए भी फ्लाइट की इसी टंकी का पानी इस्तेमाल में लिया जाता है. जो कि आपकी हेल्थ के लिए बिल्कुल ठीक नहीं है. इसके बाद कैट ने फ्लाइट में इस्तेमाल होने वाली कॉफी मशीन की ओर इशारा करते हुए कहा कि ये मशीनें भी तब तक साफ नहीं की जाती जब तक कि ये खराब ना हो जाएं. वीडियो में कैट ने जरूर कहा कि कभी-कभी पॉट जरूर बदल दिए जाते हैं, लेकिन कॉफी मशीन को कभी ठीक से साफ नहीं किया जाता है.
यह भी पढ़ें: शख्स ने सोते-सोते AI से 1000 नौकरियों में किया अप्लाई, सुबह उठा तो रह गया हैरान
यूजर्स ने जताई हैरानी
वीडियो को कैट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया जिसे अब तक कई लोगों ने देखा है तो वहीं हजारों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...आपका बेहद शुक्रिया कि आपने ये जानकारी दे दी, वरना गजब हो रहा था अब तक. एक और यूजर ने लिखा...अगर ये सही बोल रही है तो अब से फ्लाइट में कुछ भी खाना-पीना बंद. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इतने घटिया खाने का बहुत पैसे ले लेते हैं ये लोग.
यह भी पढ़ें: भारत की पहली महिला शिक्षक फातिमा शेख एक काल्पनिक पात्र हैं, खूब वायरल हो रहा है दिलीप मंडल का यह दावा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















