Video: फ्लाइट में पायलट से पैसेंजर ने की हैरतअंगेज डिमांड, सुनने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे
Viral Video: सोशल मीडिया पर इंडिगो फ्लाइट के पायलट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक यात्री पायलट से अनोखी डिमांड करते सुना गया. जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Pilot Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों हजारों की तादाद में वीडियो सामने आ रहे हैं. जिनमें से कुछ ही वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचाते नजर आते हैं. वहीं अनोखा कंटेंट होने के कारण हर कोई इन्हें पसंद करता है. हाल ही के दिनों में सोशल मीडिया पर कमर्शियल फ्लाइट के पायलट के वीडियो ने धूम मचा रखी है. हाल ही में एक ऐसे ही पायलट को फिर से देखा गया है.
दरअसल बीते कुछ समय में एक पायलट को फ्लाइट के अंदर अपने अनोखे शायराना अंदाज में अनाउंसमेंट करते सुना गया. जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया पर उस पायलट का वीडियो तेजी से वायरल हो गया. वहीं अब इंडिगो फ्लाइट का एक पायलट उड़ान के दौरान अनाउंसमेंट करते सुना गया, जिस दौरान वह यात्रियों में जोश भरते नजर आया. वहीं वीडियो के अंत में कुछ ऐसा हुआ कि यह तेजी से वायरल हो रही है.
#Flight|| The excitement was palpable amongst the passengers in @IndiGo6E flight from Delhi to #MIA when Captain of the Flight made the announcement before the departure on #Thursday pic.twitter.com/9loSELpB2r
— Dev walavalkar (@walavalkar) January 5, 2023
वीडियो को सोशल मीडिया पर फ्लाइट में मौजूद एक यात्री ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड करने के बाद ट्विटर पर पोस्ट किया है. जिस पर जवाब देते हुए इंडिगो ने इसे रीट्वीट किया है. फिलहाल वीडियो में पायलट को दिल्ली से नॉर्थ गोवा जाने वाली पहली फ्लाइट में यात्रियों का स्वागत करते देखा जा रहा है. वीडियो के बीच में पायलट सभी यात्रियों से सवाल करता है कि क्या वह सभी इस यात्रा को लेकर उत्साहित हैं.
Absolutely, Mr Walavalkar. Flying to Goa is always exciting for us, but this special flight was indeed thrilling and something we have been waiting for a long time. Thank you for sharing this with us and wish you a happy 2023. #IndiGoaNorth #GoIndiGo 😊🏖️ https://t.co/Zr4oQRyvcz
— IndiGo (@IndiGo6E) January 5, 2023
इस पर यात्री एक स्वर में तालियां बजाते हुए शोर मचाने लगते हैं. वहीं वीडियो के अंत में कुछ ऐसा होता है जिसे सुन हर कोई इस वीडियो को तेजी से शेयर करते नजर आ रहा है. वीडियो के अंत में एक यात्री पायलट से सवाल करते हुए पूछता है 'क्या आप बीयर सर्व करेंगे?'. फिलहाल यह वीडियो यूजर्स का ध्यान तेजी से खींच रही है. जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों व्यूज मिल गए हैं.
यह भी पढ़ेंः Viral Video: सिंगर गुरु रंधावा से गाना सीख रहे अनुपम खेर,
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















