मैं छोडूंगी न तेरा हाथ... जया किशोरी ने शेयर किया अपनी जिंदगी का खास पल, वीडियो वायरल
Jaya Kishori Viral Video: इस वीडियो पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं और जया किशोरी को फादर्स डे विश कर रहे हैं. क्यूट वीडियो को लोग काफी ज्यादा पसंद भी कर रहे हैं.

Jaya Kishori Viral Video: मशहूर कथावाचक जया किशोरी अक्सर चर्चा में रहती हैं, फिर चाहे वो उनका फैशन सेंस हो या फिर उनका हैंडबैग... अब जया किशोरी एक वीडियो को लेकर चर्चा में हैं, जिसे उन्होंने खुद अपने तमाम चाहने वालों के लिए शेयर किया है, जिसमें वो किसी के साथ काफी खुश दिख रही हैं. इस वीडियो में उन्होंने एक गाना भी बैकग्राउंड में लगाया है. जिसके बोल हैं- मैं छोडूंगी न तेरा हाथ... आइए जानते हैं कि ये वीडियो क्या है और लोग इसे क्यों पसंद कर रहे हैं.
जया किशोरी ने शेयर किया वीडियो
दरअसल ये वीडियो जया किशोरी ने किसी और के साथ नहीं बल्कि अपने पापा के साथ फादर्स डे पर शेयर किया है. इसमें बेटी और पिता काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं. कई क्लिप एक साथ मर्ज करके इस वीडियो को बनाया गया है. इसमें देखा जा सकता है कि कैसे पिता और बेटी एक दूसरे का हाथ पकड़े चल रहे हैं और ट्रिप एन्जॉय कर रहे हैं.
वीडियो के साथ जया ने कैप्शन में गाने के बोल भी लिखे हैं. जो इस तरह हैं- "डोरी ये खींची डोरी, पलने की तूने मोरी. मेरे सपनो को झुलाया सारी रात, भले बगिया तेरी छोड़ी. भले निंदिया तेरी चोरी, बस इत्ती सी याद तू रखियो मेरी बात... तेरी लाडकी मैं, तेरी लाडकी मैं छोडूंगी न तेरा हाथ..." फिलहाल जया किशोरी के लाखों फॉलोअर इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं. पिता के साथ उनकी बॉन्डिंग की जमकर तारीफ हो रही है.
View this post on Instagram
यूजर्स ने किए कमेंट
इस वीडियो पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं और जया किशोरी को फादर्स डे विश कर रहे हैं. कुछ यूजर उन्हें पापा की प्रिसेंस बता रहे हैं. कुछ लोग उनके पिता के लुक की भी तारीफ कर रहे हैं. ऐसे भी यूजर्स हैं जो जया किशोरी को उनकी मासूमियत और खूबसूरती के लिए सराह रहे हैं. फिलहाल ये प्यारा वीडियो इंटरनेट पर काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है और लोग इस पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं.
ये भी पढ़ें - ट्रेन के जनरल कोच में लात-घूंसों का मानसून, ऊपर से पड़ी लातें तो नीचे से चांटे- पिटाई का वीडियो वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















