अपने धांसू डांस से यूपी-बिहार लूट रही है दूल्हे की बहन, Video हुआ वायरल
Viral Video: "मैं आई हूं यूपी बिहार लूटने" गाने पर दूल्हे की बहन का डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद आपके पैर भी थिरकने लगेंगे.

Trending Dance Video: भारतीय शादियां काफी धूम-धाम से की जाती हैं और इस दौरान डांस न हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता है. डांस के बिना तो हर शादी और पार्टी बहुत अधूरी और बेजान सी लगने लगती है. इस दिन के लिए दूल्हा-दुल्हन के साथ-साथ घरवाले भी अपने डांस परफॉर्मेंस की जमकर तैयारी करते हैं. ऐसा ही एक डांस एक शादी में दूल्हे की बहन का भी देखा गया है, जो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है.
इन दिनों एक दूल्हे की बहन का 'मैं आई हूं यूपी बिहार लूटने' गाने पर डांस करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. छोटे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला हल्के गुलाबी रंग का लहंगा पहने इस आइटम सॉन्ग पर डांस कर रही है. वहीं मौजूद घरवाले और मेहमान उसके डांस को बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहते हैं, इसलिए उन सबकी निगाहें उस पर ही टिकी हैं. ये सभी उसके डांस की सराहना करते हुए वीडियो में नजर आ रहे हैं.
वीडियो देखिए:
View this post on Instagram
डांस वीडियो हुआ वायरल
इस वीडियो को कुछ दिन पहले "@parnika013" की आईडी से शेयर किया गया है जो खुद ये महिला ही हैंडल करती है. डांस वीडियो अपलोड किए जाने के बाद से इसे अब तक 32 हजार बार लाइक किया गया है और इस पर सैकड़ों कमेंट्स भी किए गए हैं. कई यूजर्स ने इस महिला के डांस को काफी पसंद किया है. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, "उसके पिता ने उसकी परफॉर्मेंस रिकॉर्ड की, वह दिल को छू लेने वाला है." एक दूसरे व्यक्ति ने कहा, "मैंने इस वीडियो को कई बार देखा है, ये बहुत बढ़िया है." वहीं कई अन्य यूजर्स ने दिल वाले इमोजी से कमेंट बॉक्स को भर दिया है.
ये भी पढ़ें:
खून चूसने के लिए बूढ़े मच्छर ने किया बहुत स्ट्रगल, फिर भी हो गया फेल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















