Cheetah Viral Video: बच्ची ने की चीते को सहलाने की कोशिश, अंजाम देखकर कोई भी सहम जाएगा
Viral Video: वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि एक छोटी लड़की, चीते को लाड करने की कोशिश करती है, लेकिन जंगली बिल्ली को ये पसंद नहीं आता है और फिर ऐसा होता है.

Trending Cheetah Video: सोशल मीडिया पर ऐसे कई हैरतंगेज वीडियो देखने को मिल जाते हैं, जिनको देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं. क्या आप ऐसे ही वीडियो की तलाश में रहते हैं? अगर हां तो यह वीडियो उनमें से ही एक है, जिसकी आपको तलाश रहती है. वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे कि चीता को लाड़-प्यार करने की कोशिश कर रही एक लड़की, जंगली बिल्ली के रूद्र रूप से कितना घबरा जाती है.
इंटरनेट यूजर्स को वायरल हो रही इस क्लिप ने झकझोर कर रख दिया है. वीडियो में एक छोटी लड़की के साथ एक चीते को खड़ा सिखाया गया है जो अपने हाथों से उसको प्यार करने की कोशिश कर रही है. जब लड़की ने उसके सिर पर हाथ फेरा तो ये खूंखार जानवर दहाड़ लगाता है और अपने छुए जाने पर नाराजगी को जताता है.
वीडियो देखिए:
View this post on Instagram
नाराज हो गई जंगली बिल्ली
वीडियो में आगे आपने देखा कि जंगली बिल्ली के नाराजगी दिखाने के बाद लड़की सहम जाती है और अब इसको छुए बिना ही ये इसके साथ फोटो क्लिक करवाती वीडियो में नजर आती है. हालांकि, खूंखार चीते ने किसी को चोट नहीं पहुंचाई, लेकिन उसने अपनी नाराजगी के संकेत अहले ही से दिए ताकि उसको कोई अब छूकर बात न कर सके.
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है
रोंगटे खड़े कर देने वाले इस वीडियो को "@sumipatel42" नाम की आईडी से इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है और यह हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो गया है. 29 अक्टूबर को साझा किए जाने के बाद से अब तक इस क्लिप को 9.4 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और इस वीडियो पर यूजर्स की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. ज्यादातर नेटिज़न्स ने चीते को पालतू बनाने की कोशिश को लेकर लड़की का मज़ाक बनाया है और इस तरह की हरकत को एक बेवकूफी करार दी है.
ये भी पढ़ें:
कुत्ते के भौंकने से डर गया खूंखार तेंदुआ, Video देख नहीं रुकेगी हंसी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















