Watch: लड़की ने कुर्सियों के ऊपर हवा में की फुल स्प्लिट, वीडियो देखकर लोगों की थमी सांस!
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक लड़की के फुल स्प्लिट करने के अलग अंदाज को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. वीडियो में लड़की हवा में फुल स्प्लिट करती नजर आती है.

Girl did full split in air video: सोशल मीडियो पर एक्सरसाइज और स्टंट करने की कई वीडियो हैं. लेकिन एक लड़की ने स्टंट में अलग ही लेवल का चैलेंज ले रखा है. लड़की के स्टंट तो आम होते हैं लेकिन उन्हें करने का तरीका एकदम जुदा है. हाई हिल्स में बैक फ्लिप के बाद अब लड़की का फुल स्प्लिट का वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. लड़की के हवा में स्प्लिट करने को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स की सांसें थम गई हैं. लोग वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही लड़की के एक्सरसाइज करने के इस अंदाज की तारीफ भी कर रहे हैं.
हवा में उड़कर चेयर पर स्प्लिट करके बैठी लड़की
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में एक लड़की फुल स्प्लिट करती नजर आ रही है. आमतौर पर जहां लोगों से फुल स्प्लिट नहीं हो पाता हैं. वहां लड़की हवा में फुल स्प्लिट करके कुर्सियों पर बैठती नजर आती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बार टेंडर ड्रिंक बनाता है. लोग अपनी कुर्सियां छोड़कर आगे जा रहे होते हैं. तभी एक लड़की वहां आती है और स्प्लिट करके कुर्सियों पर बैठ जाती है. साथ ही अपनी ड्रिंक भी उठा लेती है. लड़की को ऐसा करते देख पीछे बैठे शख्स के हाथ से उसकी ड्रिंक गिर जाती है. आप भी देखें लड़की के शानदार स्टंट की यह वीडियो.
देखें वीडियो:
View this post on Instagram
सोशल मीडिया यूजर्स की थमी सांस
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका हैं. वहीं हजारों लोग वीडियो को लाइक भी कर चुके हैं. वीडियो को देखकर एक बार के लिए सोशल मीडिया यूजर्स की सांस थम गई. साथ ही यूजर्स लड़की के इस अंदाज की तारीफ भी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Watch: बकरी के बच्चे को बचाने के लिए जान पर खेल गया शख्स, वीडियो देखकर रह जाएंगे हैरान
Source: IOCL























