लाजवाब डांस के साथ एक्सप्रेशन भी कमाल, बेशर्म रंग पर बच्ची के इस डांस Video ने मचाया धमाल
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक छोटी बच्ची का वीडियो सामने आया है जिसमें उसे फिल्म पठान के चर्चित गाने "बेशर्म रंग" पर धमाकेदार डांस करते हुए कैप्चर किया गया है.

Trending Dance Video: सोशल मीडिया पर ट्रेंडी गानों पर वीडियो बनाना बहुत कॉमन बात हो गई है. यहां किसी एक गाने की लहर इतनी तेज आती है कि हर किसी को उसी गाने पर थिरकते और वीडियो बनाते हुए देखा जाता है. क्या बड़े और क्या छोटे, सभी सोशल मीडिया पर खूब वीडियो बनाते हैं. इन दिनों आने वाली फिल्म पठान के बेशर्म रंग गाने पर खूब शॉर्ट्स और रील बनाई जा रही है. इसी गाने को रीक्रिएट करती एक छोटी बच्ची का वीडियो वायरल हुआ है.
इंस्टाग्राम पर बेशर्म गाने गाना लोगों की पहली पसंद बनाता जा रहा है. इस गाने पर विदेशी लोग भी जमकर डांस वीडियो बना रहे हैं. ऐसे में बच्चे कहां पीछे हटने वाले थे, वो भी दीपिका पादुकोण के हुक स्टेप्स को कॉपी करते, कई वीडियो में नजर आ रहे हैं. ऐसे में एक छोटी बच्ची के डांस मूव्स ने सबको अपनी ओर आकर्षित किया है. वायरल रील में बच्ची के डांस के साथ-साथ उसके एक्सप्रेशन भी कमाल के हैं.
वीडियो देखिए:
View this post on Instagram
दिलचस्प है ये डांस वीडियो
देखा आपने, है ना ये कमाल का. हमें यकीन है कि इस वीडियो को अपने कई बार लूप में देखा होगा. वीडियो में दिख रही बच्ची का डांस और अदाएं हैं ही इतने कमाल के. वीडियो में आपने देखा कि डांस कर रही बच्ची, ओरिजनल वाले गाने के सारे हुक स्टेप्स कॉपी करती हुई नजर आती है. उसकी स्टाइल और बोल्ड डांस स्टेप्स के इंटरनेट यूजर्स कायल हो रहे हैं. यही वजह है कि इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर भी किया जा रहा है. इस वीडियो को ट्विटर पर "IamSuVidha" नाम की ओर से शेयर किया गया है.
ये भी पढ़ें:
Source: IOCL






















