फिल्मी गाने पर दो दोस्तों ने की मजेदार एक्टिंग, एक बना Salman Khan तो दूसरा Madhuri Dixit
Viral Video: वायरल हो रहे इस मजेदार वीडियो में आप दो लड़कों को माधुरी दीक्षित और सलमान खान पर फिल्माए गए एक गाने को रीक्रिएट करते देखेंगे जो वाकई काफी फनी है.

Trending Bollywood Funny Dance Video: मोबाइल स्क्रॉल करते समय सोशल मीडिया पर कभी-कभी ऐसा फनी वीडियो दिख जाता है जिस पर आकर निगाहें टिक जाती हैं और हंस-हंसकर बुरा हाल हो जाता है. फिल्मी गाने को रीक्रिएट करते हुए आपने कई कंटेंट क्रिएटर को देखा होगा जो काफी दिलचस्प भी होते हैं, लेकिन आज जो वीडियो हम आपके लिए लेकर आए हैं उसे देखकर आप लोटपोट हो जायेंगे. वायरल हो रहे इस फनी वीडियो में आप दो दोस्तों को माधुरी दीक्षित और सलमान खान के एक गाने को रीक्रिएट करते देखेंगे.
इंस्टाग्राम पर वायरल हुए इस वीडियो (Instagram Viral Video) में दो दोस्तों को बॉलीवुड के एक गाने को रीक्रिएट करते हुए देखा गया है. ये दोनों फिल्म "दिल तेरा आशिक" के सलमान खान और माधुरी दीक्षित पर फिल्माए गए गाने को रीक्रिएट कर रहे हैं जो काफी मजेदार है. एक लड़का विग लगाकर लड़की बन, माधुरी दीक्षित के सारे स्टेप्स को कॉपी कर रहा है तो दूसरा मोटरसाइकिल की जगह साइकिल पर सवार होकर सलमान खान को हुबहू कॉपी कर रहा है. हमें यकीन हैं कि ये वीडियो देखकर आपकी हंसी कुछ देर तक तो नहीं थमने वाली है. फिल्मी गाने को रीक्रिएट करते इन दो लड़कों की स्टाइल देख कोई भी हंस पड़ेगा.
वीडियो देखिए:
View this post on Instagram
वायरल हुआ फनी वीडियो
ये वीडियो देखने के बाद आपने यही सोचा होगा कि सच में ये कितना मजेदार और कमाल का वीडियो है. इस वीडियो में दोनों दोस्तों की जुगलबंदी मजेदार है. इस वीडियो की क्रिएटिविटी कमाल की है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है और इसे अब तक लाखों व्यूज और 650K से ऊपर लाइक्स भी मिल चुके हैं. 13.4K यूजर्स ने इस वीडियो पर कमेंट भी किया है. कमेंट पढ़कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये वीडियो लोगों को सचमुच बहुत पसंद आ रहा है.
ये भी पढ़ें:
बोरी से बने प्लाजो का वीडियो हो रहा वायरल, इसकी कीमत जानकर आप भी चौंक जाएंगे
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















