बीवी किसी की भी हो खतरनाक होती है...राष्ट्रपति मैक्रों को पत्नी ने मारा थप्पड़! यूजर्स ने ले ली मौज
पत्नी तो पत्नी ही होती है. उसके आगे आप कहीं के तुर्रम खां हों, आपकी हैसियत कुछ भी नहीं. फिर चाहें आप राष्ट्रपति ही क्यों न हों. ये मामला इतना हाई-प्रोफाइल है कि किसी देश की सरकार भी हिल सकती है.

France President Emmanuel Macron Viral Video: कोई आपसे पूछे कि पत्नी के अत्याचार की इंतेहा क्या होती है? जवाब होगा- नीला ड्रम, वाइपर, झाडू, बेलन और कोबरा सांप. दरअसल, बीते कुछ महीनों में ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें खूंखार पत्नियों ने अपने पतियों की ऐसी कुटाई की है कि मामला वायरल हो गया है. हालांकि, अगर आप ये सोच रहे हैं कि पत्नी के अत्याचारों से सिर्फ आम आदमी ही पीड़ित है तो जरा ठहरिए और वायरल हो रहे वीडियो को ध्यान से देखिए. ये मामला इतना हाई-प्रोफाइल है कि किसी देश की सरकार भी हिल सकती है.
सोशल मीडिया पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मैक्रों अपने हवाई जहाज पर पत्नी के साथ दिख रहे हैं. इस दौरान जो हुआ वो वाकई हैरान करने वाला था. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि इमैनुएल मैक्रों की पत्नी और फ्रांस की फर्स्ट लेडी जहाज से निकलने से पहले एक जोरदार थप्पड़ अपने पति को रसीद देती हैं. सोशल मीडिया यूजर्स को जैसे ही यह नजारा दिखा, वीडियो वायरल हो गया.
बेबस मैक्रों...बस मुस्कुराते रहे
अब पत्नी तो पत्नी ही होती है. उसके आगे आप कहीं के तुर्रम खां हों, आपकी हैसियत कुछ भी नहीं होती. फिर चाहें आप किसी देश के राष्ट्रपति ही क्यों न हों. अब फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों का मामला ही देख लीजिए. मैक्रों वियतनाम पहुंचे थे, उनके स्वागत के लिए वियतनाम की पूरी सरकार हवाई अड्डे पर मौजूद थी. दरवाजा खुलता है और मैक्रों दिखाई देते हैं, लेकिन कहानी में यहीं एक ट्विस्ट आता है. अंदर से लहराता हुआ एक हाथ आता है और मैक्रों के गालों पर लहराकर वापस चला जाता है. इसके बाद उनकी सुरक्षा में खड़े गार्ड्स हवाई जहाज का गेट बंद कर देते हैं. थोड़ी देर बार मैक्रों मुस्कुराते हुए बाहर आते हैं, लेकिन जो होना था वो तो हो ही गया.
हाई-प्रोफाइल थप्पड़ कांड!
— Ankit Kumar Avasthi (@kaankit) May 26, 2025
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को उनकी पत्नी द्वारा थप्पड़ मारे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। pic.twitter.com/ONjeJOQDI2
यूजर्स ने ले लिए मजे
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स इस पर मजे लेते हुए तरह-तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने इसे हाई-प्रोफाइल थप्पड़ कांड बताया तो एक यूजर ने लिखा, आज भारत में पत्नियां अपने पति के लिए वट सावित्री व्रत रखी हैं, उधर विदेशी महिलाएं अपने पति को चपेट दे रही हैं. एक यूजर ने लिखा, राष्ट्रपति की भी राष्ट्रपति, पत्नी होती है. एक यूजर ने लिखा, पत्नी किसी भी देश की हो जलवा समान है. एक यूजर ने लिख पति चाहे कोई भी हो बीवी के सामने भला कोई टिक पाया है क्या?
यह भी पढ़ें: बिहार के लाल क्या हो गया हाल... नीतीश कुमार ने IAS अफसर के सिर पर रखा गमला, तो यूजर्स ने ले लिए मजे
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























