Video: फायरप्रूफ है यह शख्स, भाप में आग लगाकर परोसा खाना
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, इसमें एक शख्स को आग से खेलते हुए खाना सर्व करते देखा गया है. जिसे देख हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए हैं.

Amazing Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर कई रोमांचक और हैरतअंगेज वीडियो (Amazing Video) तेजी से सामने आ रहे हैं. जिन्हें देख यूजर्स को अपनी ही आंखों पर भरोसा नहीं हो रहा है. हाल ही में एक ऐसा ही हैरतअंगेज कारनामे से भरा एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इसमें एक शख्स को आग के साथ खेलते हुए खाना सर्व करते देखा जा रहा है.
आमतौर पर कहा जाता है कि आग से खेलना काफी हानीकारक हो सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकी आग की चपेट में आने से मौत भी हो सकती है. फिलहाल इन दिनों कुछ एक्सपर्ट तकनीक और साइंस की मदद से कुछ हैरतअंगेज कारनामों को करते देखे जा रहे हैं. जिनमें आग से खेलना सभी का फेवरेट हो गया है.
View this post on Instagram
हैरतअंगेज अंदाज में सर्व किया खाना
हाल ही में सामने आए एक वीडियो में एक शख्स को रेस्टोरेंट में गरमागर्म खाना सर्व करने से पहले आग से खेलते और ग्राहकों को करतब दिखाते देखा जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स पहले तो स्टोव के ऊपर से खाने की प्लेट को उठाता है फिर अपने हाथ में लगे सिक्रेट केमिकल पर आग लगा लेता है.
वायरल हुआ वीडियो
इसके बाद वह खाने की प्लेट में एक ड्रिंक को डालता है. जो तेजी से भाप बन कर उड़ने लगती है. फिर वह शख्स अपने हाथ में लगी आग (Fire) से उस भाप को छूता है और फिर एक तेज रोशनी के साथ भाप में आग लग जाती है जो खाने तक पहुंचती दिख रही है. खाना सर्व करने के यह अंदाज हर किसी को हैरत में डाल रहा है. इसके कारण ही वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.
इसे भी पढ़ेंः
विदेशों में भी नवरात्रि की धूम, Time Square पर गरबा करती महिलाओं का Video वायरल
मां की पीठ पर खेलते गोरिल्ला का ये Video है बेहद क्यूट, आपने देखा क्या?

टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL