Optical Illusion: जानवरों के बीच छिपे जिराफ को ढूंढना है टेढ़ी खीर, क्या आप 12 सेकंड्स में ढूंढ सकते हैं?
Viral IQ Test: अपना आईक्यू टेस्ट के लिए ऑप्टिकल इल्यूजन की इस तस्वीर में क्या आप जानवरों के बीच छिपे जिराफ को ढूंढ सकते हैं? इसके लिए आपके पास 12 सेकेंड्स का समय है.

Trending Giraffe Optical Illusion: ऑप्टिकल इल्यूजन ऐसी तस्वीरें या पोंटिंग होती हैं, जिनको समझने के लिए लोगों को बहुत पापड़ बेलने पड़ते हैं. ये दिमागी कसरत करवाने वाली चित्र पहेलियां सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं. पहले ऐसी पहेलियां सिर्फ न्यूजपेपर और मैगजीन तक ही सीमित थी फिर मोबाइल और इंटरनेट का इस्तेमाल लोग धड़ल्ले से करने लगे. आजकल लोग सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहते हैं चाहे वो ट्रैवल करते समय हो या फिर खाना खाते समय और सोते समय. ऐसे में ऐसी ऑप्टिकल इल्यूजन की तस्वीरें उनके लिए बढ़िया टाइम पास का काम तो करती ही हैं साथ ही साथ उनकी दिमागी कसरत कराने में भी काफी मददगार साबित होती हैं.
आज हम आपके लिए फिर से ऐसी एक दिमाग घुमा देने वाली पहले लेकर आए हैं जो आपका मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. वायरल हो रही इस छवि में, एनिमल टॉयज के बीच छिपे एक जिराफ भी मौजूद है जिसे इस तरह से बनाया गया है कि उसे इस तस्वीर में आसानी से नहीं देखा जा सकता है. इसे खोजने के लिए आपका दिमाग तेज और नजर पारखी होनी जरूरी है. क्या आपका दिमाग और नजर दोनों तेज हैं...? चलिए पता करते हैं.. आपको 12 सेकंड में इस चित्र में एनिमल टॉयज के बीच छिपे जिराफ को ढूंढ निकालना है.
ये रहा चित्र:

आप अपने दिमाग को एकाग्र करके, जल्दी जल्दी इस वायरल ऑप्टिकल इल्यूजन की तस्वीर में छिपे जिराफ को ढूंढू सकते हैं. औसत से ज्यादा तेज दिमाग वाले लोग 12 सेकंड में जिराफ को पहचान सकते हैं...क्या आपने उसे ढूंढ निकाला..? इन जानवरों के बीच छिपे जिराफ को ढूंढ निकालना पहली नजर में आपको टेढ़ी खीर लग लकती है, क्या आपने 12 सेकंड्स में जिराफ को ढूंढ लिया.
ये रहा हल:

देखा आपने ये कितना आसान था, लेकिन ये तस्वीरें ऐसी होती हैं कि इंसान का दिमाग घुमा देती हैं. क्या आपने इस ऑप्टिकल इल्यूजन के अंदर छिपे जिराफ को देखा? अगर आप ये पहले 12 सेकंड्स में हाल कर पाने में सफल हुए है तो जीनियस हैं आप.
ये भी पढ़ें: Optical Illusion: क्या आप फ्लेमिंगो के बीच छिपे बैले डांसर को ढूंढ सकते हैं?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























