सांप बना दूंगा...डिलीवरी बॉय के बाइक स्टंट ने उड़ाए लोगों के होश, वीडियो देख कांपने लगेंगे आप
Viral Delivery Boy Video: ये कोई रेसिंग ट्रैक नहीं, बल्कि आम हाइवे है जहां यह ‘देसी मोटो जीपी’ का शो चल रहा है. कैमरा चला रहा है एक मोटो व्लॉगर, जो खुद भी हैरान है.

Trending video: सोशल मीडिया की दुनिया में इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर एड्रेनलिन भी शरमा जाए और रफ्तार खुद हेलमेट पहन ले. वीडियो में एक डिलीवरी बॉय हाईवे पर अपनी बाइक से ऐसा खतरनाक स्टंट करता नजर आ रहा है कि देखने वाले सांस रोक लेते हैं. कंधे पर डिलीवरी बैग, सिर पर हेलमेट और पैरों में सड़क को चीरती हुई बाइक की चीख. ये कोई रेसिंग ट्रैक नहीं, बल्कि आम हाइवे है जहां यह ‘देसी मोटो जीपी’ का शो चल रहा है. कैमरा चला रहा है एक मोटो व्लॉगर, जो खुद भी हैरान है कि डिलीवरी बॉय पैकेट पहुंचा रहा है या लोगों की धड़कनें तेज कर रहा है.
डिलीवरी बॉय ने हाईवे पर दिखाया खतरनाक स्टंट
वीडियो में डिलीवरी बॉय जब हाइवे पर एंट्री करता है, तो उसकी बाइक किसी फिल्मी हीरो की तरह हवा से बातें करती नजर आती है. 90 डिग्री के मोड़ों पर वो ऐसा कट मारता है कि टायर सड़क को चीरते हुए धुआं छोड़ते हैं. एक बार तो उसकी बाइक जमीन से इतनी झुक जाती है कि लगता है जैसे अभी गिरेगी, लेकिन जनाब की पकड़ ऐसी कि मंझे हुए प्रोफेशनल रेसर भी देख कर कहें कि "ये बंदा तो रेसिंग ट्रैक पर होना चाहिए." उसके स्टाइल में एक रॉ स्ट्रीट क्रेज है. न कोई स्पॉन्सर, न कोई टीम, सिर्फ जुनून और बाइक की गूंज.
Born to be a Rider, Forced to be a delivery boy!! pic.twitter.com/gYktmYdKcC
— Aastha🪽 (@aas_sthaa) May 26, 2025
यह भी पढ़ें: दुल्हन ने हाथ पकड़ने से किया इनकार तो दूल्हे ने गोद में उठा लिया, शर्म से पानी पानी हुआ पूरा परिवार
यूजर्स भी रह गए हैरान
वीडियो को @aas_sthaa नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...भाई को पायलट बनना था, डिलीवरी बॉय बन गया. एक और यूजर ने लिखा...इतना तेल पी रही होगी, क्या बचता होगा. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...पगला गया है लड़का.
यह भी पढ़ें: हमने ही तो बंद कर रखा है... पाकिस्तानी एक्ट्रेस को कराची एयरपोर्ट पर नहीं मिला पानी, लोगों ने ले ली मौज
Source: IOCL





















