जब प्लेन में ही एयर होस्टेस ने शुरू कर दिया डांस, एक बच्ची के डांस को कर रही थीं फॉलो, ये रहा पूरा Video
Viral Video: वायरल हो रहे वीडियो में एक छोटी लड़की को तीन एयर होस्टेसेस के साथ जमकर डांस करते हुए देखा गया है. इस लड़की का नाम आध्याश्री है जो डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर की सेकंड रनर अप रह चुकी है.

Trending Airplane Dance Video: सोशल मीडिया पर छोटे बच्चों को अक्सर आपने अपना टैलेंट दिखाते हुए नोटिस किया होगा जो बेहद दिलचस्प भी होता है. ज्यादातर बच्चे डांस को ही अपना पैशन बनाते हैं और यूजर्स को दिल अपनी डांसिंग स्टाइल से आसानी से जीत भी लेते हैं. हाल में ऐसा ही एक वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटी बच्ची को हवाई जहाज के अंदर तीन एयर होस्टेस के साथ डांस करते हुए कैप्चर किया गया है.
वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में ये बच्ची "कोलावेरी डी" गाने पर डांस कर रही है, जिसे ये तीनों एयर होस्टेस फॉलो करते हुए नजर आ रही है. प्लेन के अंदर बच्ची का ये धमाकेदार डांस देख लोगों का दिन बन गया है. बच्ची के एक्सप्रेशन और कॉन्फिडेंस कमाल का है. इसका डांस इतना धांसू होता है कि एयर होस्टेस भी इसको थोड़ा बहुत ही फॉलो कर पाती है और बस इस बच्ची के डांस को ही देखती रह जाती हैं.
ये रहा वीडियो:
View this post on Instagram
वीडियो को मिले 2 मिलियन व्यूज़
वीडियो में दिख रही बच्ची का नाम आध्याश्री है और इस वीडियो को Aadhyayasree Upadhyay के इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किया गया है. आपको बता दें कि आध्याश्री डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर की सेकंड रनर अप है और अक्सर अपने डांस वीडियो वो अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि, "विद माई सिस्टर्स एट मुंबई..." इस वीडियो को 21 लाख से ज्यादा व्यूज अब तक मिल चुके हैं और ये संख्या तेज़ी से हर दिन केवल बढ़ रही है. हजारों लोगों ने वीडियो पर कमेंट भी किया है. कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा ने भी बच्ची के डांस वीडियो पर लव रिएक्ट किया है.
ये भी पढ़ें: पहली बार कोरियन लड़के ने चखी ठेले वाली पानी पुरी...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























