कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में जमकर हुआ बवाल, भीड़ के बीच शख्स पर बरसाए मुक्के- वीडियो वायरल
Coldplay Concert Fight Video: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए कोल्डप्ले कॉन्सर्ट से लड़ाई का एक वीडयो खूब वायरल हो रहा है. जहां भीड़ मिलकर एक शख्स की धुनाई कर रही है.

Coldplay Concert Fight Video: ब्रिटिश बैंड कोल्डप्ले ने मुंबई डीवाई पाटिल स्टेडियम में अपना धुआंधार कॉन्सर्ट कंप्लीट करने के बाद अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कॉन्सर्ट किया. हजारों की तादाद में फैंस अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद रहे. और कोल्डप्ले की परफॉर्मेंस को देखा. इस कॉन्सर्ट में टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी शामिल थे. 25 और 26 जनवरी को यह कॉन्सर्ट आयोजित हुआ.
कॉन्सर्ट के दौरान कई लोगों ने बहुत से वीडियो भी बनाए. जहां कुछ लोग कॉन्सर्ट में कोल्डप्ले की परफॉर्मेंस एंजॉय कर रहे थे. तो वहीं कुछ लोग एक दूसरे पर घूंसो की बारिश कर रहे थे. सोशल मीडिया पर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए कोल्डप्ले कॉन्सर्ट से लड़ाई का एक वीडयो खूब वायरल हो रहा है. जहां भीड़ मिलकर एक शख्स की धुनाई कर रही है.
कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में भीड़ ने एक शख्स को पीटा
भारत में विदेशी बैंड कोल्डप्ले का क्रेज खूब देखने को मिला. फिर चाहे वह मुंबई में कंसर्ट हो या फिर अहमदाबाद में, इन दोनों ही जगह खूब हजारों की संख्या में फैंस इकट्ठे हुए. अहमदाबाद में कोल्डप्ले का कॉन्सर्ट नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ जो कि दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है. जहां कोल्डप्ले का कॉन्सर्ट चल रहा था तो वहीं भीड़ एक शख्स की जमकर कुटाई कर दी.
यह भी पढ़ें: देसी भाभी के मूव्स ने दी नोरा फतेही को टक्कर! भोजपुरी गाने पर उड़ा दिया गरदा- देखें वीडियो
वायरल हो रहे इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक और लोग कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट में एंजॉय कर रहे हैं और नाच रहे हैं. तो वहीं दूसरी ओर भीड़ एक शख्स पर मुक्कों की बरसात कर रही है. भीड़ इस शख्स को क्यों मार रही है .इस बात का तो पता नहीं चल पाया है. लेकिन वीडियो में आसपास जो भी दिख रहा है. वह इस शख्स पर हाथ साफ करने से नहीं चूक रहा. सोशल मीडिया पर कोल्डप्ले कॉन्सर्ट से लड़ाई का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
Kalesh during Coldplay Concert (Viva la Vida turns into Viva La Kalesh) Ahmedabad pic.twitter.com/DEzSdueGtX
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) January 28, 2025
यह भी पढ़ें: भगदड़ के बाद आपबीती कर देगी निशब्द! मोक्ष की तलाश में महाकुंभ आने वालों को मिली मौत, ABP रिपोर्टर भी हो गया रुआंसा
लोग कर रहे हैं कमेंट
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक 7.6 लाख से ज्यादा बार देगा जा चुका है. इस पर लोगों के काफ़ी कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'बुमराह भाई एक बाॅल इनके मुंह पर मार देनी थी.' एक और यूजर ने कमेंट किया है 'कॉन्सर्ट में क्लेश ना हो ऐसा तो हो नहीं सकता.' एक और यूजर ने लिखा है '50 हजार वसूल हो गए.' एक और यूजर ने लिखा है 'मैं सोच ही रही थी कि कोल्डप्ले में एक भी कलेश नहीं हुआ?'
यह भी पढ़ें: दोनों हाथों और मुंह में पिस्तौल दबाए प्रणव सिंह चैंपियन का पुराना वीडियो हुआ वायरल, देख लें तमंचे पे डिस्को
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















