इस शख्स ने तोड़ी महिला की हड्डी फिर उसी से किया ब्याह! एक्सीडेंट में जुड़े दिल के तार, जानिए अनोखी प्रेम कहानी
सोशल मीडिया पर एक मामला तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक कपल के दिल कार एक्सीडेंट के बाद ऐसे जुड़े कि फिर वो हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए. अब ये कहानी लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है.

Trending Video: कहते हैं कि सच्चा प्यार अगर पाताल में भी छिपा हो और कायनात उसे आपसे मिलाने की कोशिश कर ले तो फिर कोई उसे रोक नहीं सकता. वो जमीन फाड़कर बाहर निकलता है और आपसे गले आ मिलता है. लेकिन जरूरी नहीं कि किसी को अपना सच्चा प्यार खूबसूरत वादियों और खुशनुमा गुलजार गार्डन में ही मिले. कई बार सच्चा प्यार आपको भयानक एक्सीडेंट के बाद भी मिल सकता है. ऐसा हन इसलिए कह रहे हैं क्योंकि हाल ही में सोशल मीडिया पर एक मामला तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक कपल के दिल कार एक्सीडेंट के बाद ऐसे जुड़े कि फिर वो हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए. अब ये कहानी लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है.
तेज रफ्तार कार से टूटी हड्डी, फिर जुड़े दिल
दरअसल, बात दिसंबर 2023 की है जब चीन के हुनान प्रांत के रहने वाले 36 साल के ली और 23 साल की एक महिला की आपस में टक्कर हो गई. हुआ कुछ यूं कि ली अपनी कार बहुत तेजी से चला रहे थे. तभी एक महिला जो इलेक्ट्रिक साइकिल पर सवार थी वो उनकी कार के सामने आ गई. इस दौरान महिला की कॉलरबोन फ्रैक्चर हो गई. लेकिन जब ली ने महिला से माफी मांगी तो महिला ने ली को माफ कर दिया. इतना ही नहीं, महिला के मां बाप भी ली को माफ करने के लिए आसानी से तैयार हो गए और ली से कोई मुआवजा भी नहीं मांगा. अब ली को महिला की इस रहम दिली पर प्यार आ गया. जिसके बाद ली ने लगातार अस्पताल में रहकर महिला की सेवा की.
2025 में दोनों ने कर ली शादी
अब हुआ यूं कि महिला ने जब ली को इस तरह से अपनी सेवा करते देखा तो उसे ली से मोहब्बत हो गई और करीब तीन हफ्ते बाद महिला ने ली से अपनी मोहब्बत का इजहार कर दिया. लेकिन ली ने उम्र में अंतर का हवाला देते हुए कहा कि यह सब संभव नहीं है, जिसके बाद महिला ने ली से कहा कि इस खातिरदारी के लिए एक मूवी डेट तो बनती है. जिसके बाद ली मान गए और 2024 में महिला प्रेग्नेंट हो गई. 2025 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए.
यह भी पढ़ें: जापान के स्कूलों मे ऐसे दिया जाता है मिड-डे मील! देखिए भारत से कितना अलग है, वायरल हो रहा वीडियो
यूजर्स ने दिए रिएक्शन
आपको बता दें कि चीन में भारत की परंपरा से एक दम उलट मामला है. वहां लड़के वाले लड़की को दहेज और तोहफे देते हैं जिन्हें 'ब्राइड प्राइस' या फिर 'कैओली' भी कहा जाता है. अब सोशल मीडिया पर यूजर्स तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...भाई का हड्डी तोड़ प्रपोज. एक और यूजर ने लिखा...क्या बात है, अस्पताल में सच्ची मोहब्बत. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...भाई ने तो मौज कर दी.
यह भी पढ़ें: तीन फुट का घर, कीमत ढाई करोड़! क्रेज ऐसा कि चंद दिनों में बिक गया ये मुजस्सिमा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















